श्रद्धालु से उतरवाया महाकाल और त्रिपुण्ड लिखी टीशर्ट
Ujjain Mahakal Temple dress code: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार सुबह मंदिर समिति के कर्मचारियों ने ऐसे एक दर्जन से अधिक भक्तों को पकड़कर उनके पहनी हुई शार्ट बरमूडा उतराई जिसमें महाकाल का नाम और त्रिपुण्ड बना हुआ था। श्रधालुओं को इस तरह के वस्त्र पहने हुए देख भस्म आरती निरीक्षक और और महाकाल मंदिर परिसर के सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्दालुओं को रोककर उन्हें ऐसे वस्त्र नहीं पहनने की हिदायत दी। इस कार्रवाई के बाद अब मंदिर के पुजारी भी इस को सही बताते हुए मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग करने लगे है।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
श्रद्धालुओं के कपड़े उतरवाए
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं के कपड़े उतरवाए गए। इन श्रद्धालुओं ने निक्कर पहने थे, जिन पर महाकाल लिखा था और त्रिपुंड भी बने थे। मंदिर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार सुबह परिसर में ही ऐसे लोगों को रोका कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी है। कार्रवाई को मंदिर के महेश पुजारी ने भी सही बताया है।
Read More- Bageshwar Dham: अपने बचपन के स्कूल पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
Ujjain Mahakal Temple dress code: कार्रवाई देख छिपने भक्त
सुबह भस्म आरती के दौरान कई भक्त महाकाल लिखी निक्कर पहनकर मंदिर पहुंच गए। कार्रवाई शुरू होते ही भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग इधर-उधर छिपकर मंदिर में प्रवेश करने लगे। हालांकि जिन भक्तों की निक्कर उतरवाई, उन्हें पहनने के लिए कपड़े भी दिए गए। इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। मामले में महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा, मैं अभी बाहर हूं। किसने यह कार्रवाई की है। आकर ही कुछ कह पाऊंगा।
मंदिर में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया, काफी समय से ड्रेस कोड लागू करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा बड़े मंदिरों में भी है। आए दिन देखने में आता है कि पुरुष छोटे-छोटे निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं। कई ड्रेस तो मंदिर के अनुकूल नहीं होती। इसी तरह युवतियां भी शॉर्ट ड्रेस पहनकर मंदिर में आ जाती हैं। इन सब पर रोक लगाई जानी चाहिए। इनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
