
नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा आयुष्मान कार्डधारी को मिली
PM Shri Air Ambulance: रीवा में एक रोगी गोविंदलाल को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की पहली सुविधा मिली है, उनको नि:शुल्क एयर एंबुलेंस से भोपाल लाया गया.
मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ महोन यादव ने कहा कि रोगी को समय पर उपचार सहायता मिल जाए तो उसके प्राणों का संकट दूर हो जाता है।

इसी के तहत आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की नि:शुल्क सुविधा दी है। इस सुविधा का लाभ रीवा के गोविंदलाल तिवारी ने लिया।
आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भोपाल लाया गया। मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया मुरली निवासी तिवारी को 23 जून की रात हृदय में पीड़ा हुई। उन्हें गंभीर हार्टअटैक हुआ। परिजन उन्हें तत्काल लेकर मेडिकल कालेज रीवा पहुंचे। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ।
जब स्थिति नहीं सुधरी तो डॉक्टरों ने उनको को भोपाल के लिए रेफर किया। तिवारी को एयर एंबुलेंस के माध्यम से शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना किया गया। उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए हैं।

PM Shri Air Ambulance
गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया कि मेरे भाई को पिछली रात हार्टअटैक हुआ। उनका इलाज रीवा में मेडिकल कालेज में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा (PM Shri Air Ambulance) का हमे लाभ मिला। बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं। इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार, उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक गिरीश गौतम का आभार जताया है। जिला प्रशासन ने समस्त व्यवस्थाएं तत्काल बनाकर हम लोगों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की थी।
Read More: केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें