भजन गाती हुई महिला की गोद में बैठ गया
Viral Video : आए दिन इंटरनेट पर बंदरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो चुटकियों में वायरल हो जाते हैं. बंदर स्वभाव से बहुत शरारती और चंचल होते हैं। उनका मजाकिया अंदाज जहां कभी लोगों के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान ला देता है, वहीं कई बार उनकी मस्ती लोगों को झकझोर कर रख देती है।
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक कपीराज को हरे राम, हरे कृष्ण का भजन सुनने में तल्लीन देखा जा सकता है. वीडियो में बंदरों को कूदते और डांस करने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में बंदर का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है, शायद यही वजह है कि इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठकर ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ गाना गाती नजर आ रही है, जिसे सुनकर बंदर उसे बड़े प्यार से नाचने लगते हैं और गले लगा लेते हैं. वीडियो में एक बंदर को महिला की गोद में बैठे देखा जा सकता है.
Read More- Attacked by Pitbull Dog : 6 साल के मासूम के हाथ-पैर बांधे और पिटबुल डॉग से कराया हमला
56 सेकेंड के इस वीडियो
को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “आंटी उसे बहुत प्यार से निहार रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, “कलियुग में सिर्फ नाम का आधारा और इस नाम की ताकत है. चौथे यूजर ने लिखा, “खूबसूरत वीडियो! लेकिन यह बहुत खतरनाक है।
Monkey Started Dancing to tune of rama Viral Video
