Maheika Sharma with Hardik Video: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी क्रिकेट को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, एक बार फिर वो अपनी रुमर्ड गर्लफ्रैंड के साथ स्पॉट किए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: Hardik Pandya New Girlfriend: हार्दिक पांड्या के जीवन में हुई इस खूबसूरत मॉडल की एंट्री!
हार्दिक का रुमर्ड गर्लफ्रैंड संग वीडियो…
10 अक्टूबर यानी की आज सुबह – सुबह हार्दिक अपनी 24 वर्षीय रुमर्ड गर्लफैंर्ड माहिका शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आएं।
View this post on Instagram
दोनों एक यलो कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस एसई में एयरपोर्ट पहुंचे, पहले हार्दिक नीचे उतरे फिर महिका शर्मा। दोनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहन रखे थे। और जिस कार से उतरे उसकी कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपये बताई जा रहीं है।
महिका ने हार्दिक का हाथ पकड़ने से किया इंकार…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जैसे ही माहिका नीचे उतरी हार्दिक ने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया। लेकिन महिका ने उनका हाथ नही पकड़ा। साथ ही दोनों ने साथ में तस्वीरें लेने से मना कर दिया।
View this post on Instagram
इससे पता चलता है कि, हार्दिक नहीं चाहते की लोग उनके और माहिका के रिश्ते के बारें मे बात करें या किसी को भी उनके रिश्ते के बारें में पता चले।
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा एक जानी-मानी मॉडल और फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने दिल्ली, गुजरात और अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी की है। माहिका एक सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट और योग ट्रेनर भी हैं। वह कई फिल्मों, विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
माहिका ने ऑस्कर विजेता निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइंसीडल की डॉक्यूमेंट्री ‘Intu the Dusk’ और 2019 की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भी काम किया है। इंस्टाग्राम पर उनके 41.2 हजार फॉलोअर्स हैं। हार्दिक पंड्या उनसे 7 साल बड़े हैं।
कुछ दिन पहले एक पोस्ट हुई थी वायरल…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर माहीका की एक सेल्फी सामने आई, जिसमें बैकग्राउंड में दिख रही आकृति को फैंस ने हार्दिक पंड्या से जोड़ दिया। इसके अलावा, माहीका की इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके हाथ पर लिखा 33 नंबर भी नजर आ रहा है, जो कि हार्दिक का जर्सी नंबर है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि हार्दिक माहीका को डेट कर रहें हैं।

कुछ दिन पहले एक पोस्ट हुई थी वायरल…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर माहीका की एक सेल्फी सामने आई, जिसमें बैकग्राउंड में दिख रही आकृति को फैंस ने हार्दिक पंड्या से जोड़ दिया। इसके अलावा, माहीका की इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके हाथ पर लिखा 33 नंबर भी नजर आ रहा है, जो कि हार्दिक का जर्सी नंबर है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि हार्दिक माहीका को डेट कर रहें हैं।
एक जैसे बाथरोब और इंस्टाग्राम कनेक्शन….
फैंस ने नोटिस किया कि हार्दिक और माहीका के पास एक जैसे बाथरोब हैं। और दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं। इन सबको नोटिस करते हुए दोनों की अफेयर की अटकलें और तेज हो गई हैं।
फिलहाल हार्दिक एशिया कप 2025 के लिए दुबई में हैं और माहीका के भी दुबई में होने की खबरें हैं। हालांकि, दोनों ने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कौन हैं माहीका शर्मा?
दिल्ली की रहने वालीं 24 वर्षीय माहीका शर्मा एक मॉडल और योगा इंस्ट्रक्टर हैं। कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं। मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी जैसे बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।
इंडियन फैशन अवॉर्ड्स 2024 में मॉडल ऑफ द ईयर चुनी गईं। एले मैगजीन ने भी उन्हें इंडियन मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब दिया। मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक माहीका शर्मा कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं और उन्होंने विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में भी अभिनय किया था।
हार्दिक से 2020 में शादी..2024 में हुआ तलाक..
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में शादी की थी। फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार कपल ने दोबारा शादी की। इनका एक बेटा अगस्त्य भी है। वहीं जुलाई 2024 में इस जोड़ी ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।। दोनों ने एक साथ मिलकर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि चार साल साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन बेटे अगस्त्य की देखभाल मिलकर करेंगे।

