Khesari Lal New Song Viral: भोजपुरी के जाने माने एक्टर और सुपर सिंगर खेसारी लाल यादव का एक नया गाना ‘दिलवा चोरी कै के’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल शिल्पी राज के साथ रोमांस करते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि, भोजपुरी फिल्म के साथ – साथ गानों के भी लोग काफी मुरीद है, ऐसे में खेसरी लाल के नये गाने ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया हैं।
Read More: Bhojpuri Song Viral: एक्ट्रेस अनीशा पांडेय ने इस भोजपुरी एक्टर के साथ किया रोमांस…
खेसारी लाल का शिल्पी राज का वीडियो वायरल…
‘दिलवा चोरी कै के’ गाने में एक्टर के साथ शिल्पी कभी रोमांस करते दिख रहीं हैं, तो कभी उनसे रुठ जाती हैं। और खेसारी लाल भी उन्हें मनाते हुए और माफी मांगते दिखाई दे रहें है।
साथ ही दोनों जोरदार ठुमाके भी लगाते हैं। दोनों की जोड़ी लोग को खूब पसंद आ रही हैं। दोनों का डांस भी काफी शानदार है।
दोनों के ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो…
इस गाने में शिल्पी राज की बात करें तो उन्होंने शुरुआत में ब्लू कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ हैं। फिर वो यलो साड़ी पहने दिख रहीं है, जिसमें वो काफी हॉट लग रहीं हैं। लास्ट में वो औरेंज लहंगा चोली के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहने हुईं हैं, जिसमें वो बिल्कुल पत्नी व्रता नारी लग रहीं हैं।
वहीं खेसारीलाल अलग – अलग जगह अलग – अलग रुप के साथ डिफरेंट कलर के कपड़े जैसे पिंक टी शर्ट , ब्लैक शर्ट और गोल्डन – ब्लैक स्टाइलिश टी शर्ट के साथ ब्लू जीन्स में नजर आ रहें हैं, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहें हैं।
गाने ने रिलीज होते ही मचाई धूम…
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया रोमांटिक गाना ‘दिलवा चोरी कै के’ इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है। यह गाना 29 जून को रिलीज हुआ था और उसमें अब 3 मिलीयन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोग कमेंट करके जमकर तारीफ भी कर रहें हैं।
खेसारी और शिल्पी राज की आवाज ने बनाया सुपरहिट…
इस गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। दोनों की आवाज और कैमेंस्ट्री ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है।
बता दें कि इससे पहले भी खेसारी और शिल्पी की जोड़ी कई हिट गाने दे चुकी है और हर बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इस बार भी उनका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
फैंस ने दिए शानदार रिएक्शन….
खेसारी लाल के काफी फैंस हैं, और उनका गाना जब भी रिलीज होता है, कमेंट से की बाढ़ आने लगती है, ऐसे में इस गाने की लोग काफी तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- कौन-कौन मानता है कि🎉 खेसारी भैया। इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं। सब रहेंगे पेंडिंग में खेसारी भैया ट्रेडिंग में😅😅😅😅, एक ने लिखा कि- खेसारी भाईया के फैन्स हाजरी लगये खेसारी भाईया का गाना सब गाना ट्रेंडिंग करे धन्यवाद दिल से फैन्स लोग हाजरी लगवाई ❤❤❤❤🎉🎉🎉, एक ने लिखा कि- मैं राजपूत होकर भी खेसारी लाल का गाना सुनती हूं, क्योंकि खेसारी लाल का गाना बहुत सुपरहिट होता है❤,एक ने लिखा कि- मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी इंडस्ट्री बिना खेसारी के अधूरा लगता है!!🔥❤️लव यू खेसारी भईया😘❤️।
भोजपुरी इंडस्ट्री पहचान की मोहताज…
भोजपुरी इंडस्ट्री आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। यहां के गाने और फिल्में दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। भोजपुरी के सितारे अपनी अदाकारी और गायकी के लिए जाने जाते हैं, भोजपुरी गाने के बजते ही लोगों के हाथ- पैर हिलने लगते है लोग खुद को डॉस करने से नहीं रोक पाते।
आपको बता दें कि यहां के गानों से लेकर फिल्में भी काफी ज्यादा फेमस है। भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सारे सितारे हैं जो कि अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी गायकी के लिए भी काफी फेमस है, जिनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता हैं।