सिंध नदी के तेज बहाव में फंसीं थी 11 जाने
Jyotiraditya Scindia News: श्योपुर के कोलारस में सिंध नदी के अचानक बढ़े जलस्तर और तेज बहाव की वजह से 11 लोग नदी के बहाव में फंस गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी उन्होंने तत्काल मौके पर प्रशासन की टीमों को मदद के लिए भेजा लेकिन बहाव इतना तेज था कि लोगों को टापू से निकालना मुश्किल था. ऐसे में सिंधिया पूरी रात नहीं सोए और प्रशासन से पलपल की अपडेट लेते रहे
Read More- Ujjain Mahakal Temple dress code: महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की उठी मांग
सुबह ली रेस्क्यू में फंसी लोगों की अपडेट
सिंध नदी का बहाव बेहद तेज था जिस वजह से नांव से रेस्क्यू करना असंभव था. इस दौरान सिंधिया एसडीआरएफ से अपडेट लेते रहे. एसडीआरएफ ने बताया कि फंसे लोगों को पानी का बहाव कम होने पर ही रेस्क्यू किया जा सकता है, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिना ने कहा अगर पानी का बहाव कम नहीं होता तो फंसे हुए लोगों को हेलिकॉप्टर से निकाला जाए.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
सभी का किया गया सफल रेस्क्यू
पानी का बहाव कम होने के जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हो सका. देर रात एक महिला और दो पुरुषों को रेस्क्यू किया गया. वहीं सुबह 6.30 बजे तक बाकी 8 लोगों को बचाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया तबतक नहीं सोए जबतक आखिरी व्यक्ति को नहीं बचा लिया गया.
Jyotiraditya Scindia News: सिंधिया ने फोन पर की बातचीत
सुरक्षित निकाले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ में अकेले फंसे चरवाहे से फोन पर बात की. केंद्रीय मंत्री ने उसका हाल लिया और फिर कहा मैं हूं ना , कुछ नहीं होने दूंगा. इसके बाद चरवाहे के मवेशियों की जानकारी ली कि वे बचे या नहीं. चरवाहे ने बताया कि मवेशियों को भी बचा लिया गया लेकिन उसे रात में मौत का डर सताने लगा था.
