Indore Suicide: इंदौर के राजेन्द्र नगर में एक बैंककर्मी महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी।मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी की हत्या की है। रात में ही शव को जिला अस्पताल लाया गया। वहां ससुराल और मायके पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मायके वालों ने दामाद की जमकर पिटाई की। कार में तोड़फोड़ भी की। ससुराल पक्ष ने हॉस्पिटल के वार्ड में घुसकर जान बचाई। पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया।
Contents
Indore Suicide: 3 साल पहले हुई थी शादी
मृतक अंकिता की शादी 2021 में इंदौर के राजेन्द्र नगर के प्रणय से हुई थी। अंकिता खरगोन की रहने वाली थी । बैंक में नौकरी करती थी। पति की लायब्रेरी ओर होस्टल है। परिवार में सास-ससुर और देवर हैं। उनका बच्चा नहीं है।
Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Indore Suicide: मायके वालों का आरोप है कि अंकिता और प्रणय के बीच अनबन रहती थी। संतान नहीं होने को लेकर भी कई बार झगड़े हुए। मनमुटाव के कई और भी कारण हैं। इसलिए उसकी हत्या की गई है।
थोड़ी देर पहले ही हुई थी भाई से बात
Indore Suicide: मृतका के 2 भाई अंकित और आकाश। अंकित ने बताया, ‘शनिवार रात अंकिता से बात हुई थी। मैंने कहा कि बच्चों को लेकर इंदौर आ रहा हूं, वाटर पार्क चलना है, और खाना बाहर ही खा लेंगे।अगले दिन सुबह अंकिता का कॉल आया। उसने पूछा कि आया नहीं? मैंने जवाब दिया कि कुछ देर में इंदौर के लिए निकल रहा हूं। दोपहर डेढ़ बजे अंकिता की मौत की सूचना आ गई। हम तुरंत इंदौर रवाना हुए।’
अंकित ने ये भी कहा, ‘मुझे बहन ने कहा था कि जीजा किसी और औरत से भी फोन पर बात करते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। उनका मोबाइल चेक करेंगे तो सच्चाई सामने आ ही जाएगी।’
ससुराल पक्ष बोला- कमरा अंदर से लॉक था
ससुराल वालों का कहना है कि ‘रविवार सुबह प्रणय लाइब्रेरी गया था। करीब 12.30 बजे खाना खाने के लिए घर लौटा, तो देखा कि कमरे का लॉक लगा है। उसने अंकिता को आवाज दी। दरवाजा नहीं खोलने पर दूसरी चाबी से लॉक खोला। अंदर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी।
घटना के समय दादी सास और देवर ही घर पर थे। अंकिता के ससुर अश्विन जायसवाल और सास शालू हॉस्टल गए थे।
Indore Suicide: दामाद बोल रहा झूठ
वहीं मायके पक्ष का कहना है कि दूसरी चॉबी से लॉक खोलने की बात प्रणय झूठ बोल रहा है। उन्हें तो एक घंटे बाद सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। मामले की जांच की जा रही है और सभी संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।