IND vs PAK: मैच पर खतरा, नहीं खेलेंगे रोहित ?

Spread the love

भारत बनाम पाकिस्तान..जिसका इंतजार पूरी दूनिया कर रही है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ था, जिसे भारत ने काफि आसानी से जीत लिया। वहीं पाकिस्तान USA से मैच खेली, और हार गई। 

IND vs PAK: भारत का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के साथ है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। टीम इंडिया अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर दो नंबर हासिल कर चुकी है, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में USA के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम पहले से ही बैकफुट में नजर आ रही है। 

Read More: USA vs Pakistan 2024: अमेरिका से पैसे चाहिए, इसलिए पाकिस्तान हारा..अनवर मसूद ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे

IND vs PAK: मैच में खतरे के बादल

इस मैच में खतरे के बादल मंडरा रहे है। जिस दिन मैच है उस दिन न्यू यार्क में बारिश हो सकती है। ऐसे में इस मुकाबले पर पानी फिर सकता है। यूएसए के टाइम के हिसाब से ये मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत में मैच शाम को आठ बजे शुरू होगा।  

IND vs PAK: ICC की ओर से सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश को लेकर तो इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लीग मैच के लिए ऐसा कुछ नहीं है। यानी अगर बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा तो उसे अगले दिन नहीं कराया जाएगा, बल्कि रद्द मान लिया जाएगा। इससे दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिल जााएंगे।

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?

IND vs PAK: आईसीसी की ओर से सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश को लेकर तो अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लीग मैच के लिए ऐसा कुछ नहीं है। यानी अगर बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा तो उसे अगले दिन नहीं कराया जाएगा, बल्कि रद्द मान लिया जाएगा। इससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिल जााएंगे।

IND vs PAK: नहीं खेलेंगे रोहित ?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। मैच के बाद रोहित ने कहा वह पूरी तरह से ठीक हैं। इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने एक चौंकाने वाली पोस्ट कर फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

संजना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “जसप्रीत के टॉस करने का इंतजार नहीं कर सकती।” संजना की इस पोस्ट पर अब फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने सवाल उठाया कि रोहित नहीं होंगे तो हार्दिक पांड्या को टॉस करना चाहिए, क्योंकि वह टीम के उप-कप्तान हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे ऐड प्रमोशन बताया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST