USA vs Pakistan: पाकिस्तान की हालत पहले से ही खराब थी..फिर खबर आई की पाकिस्तानी प्लेयर अपने साथ सेल्फी खिचंवाने और डिनर करने के 25 डॉलर यानी 2000 रू चार्ज कर रहे है। t20 World Cup में पाकिस्तान और USA का मैच हुआ जिसमें पाकिस्तान हार गया। अमेरिका के खिलाफ़ मिली हार के बाद से ही लोग इन पर खूब बरस रहे हैं। फ़ैन्स और क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को खूब सुनाया है।
Read More: Sri Lanka vs Bangladesh: ICC T20 विश्व कप 2024 मेंं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
अनवर मसूद ने लिए मजे
USA vs Pakistan: इसी मौके का फायदा उठा, मशहूर कमीडियन अनवर मसूद ने पाकिस्तान टीम के मजे ले लिए। मसूद ने इस हार पर कॉमेंट करते हुए कहा। पाकिस्तान वाले मैच हार गए क्योंकि उन्हें IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फ़ंड से लोन चाहिए..IMF ऐसी संस्था है जो जरुरतमंद देशों को लोन देती है।
मसूद ने कहा IMF से अभी कर्ज़ा मिलना है। मेरे ख़्याल से ये भी शर्त होगी कि अमरीका से हारो। फिर पैसे देंगे। वर्ना हारने की और कोई वजह समझ में नहीं आती।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पाकिस्तान टीम की चुटकी लेते हुए लिखा कि थोड़ा मनोरंजन पाने के लिए रात भर जागता रहा। और वह मुझे मिला भी।
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम ऐसे ट्रेनिंग कर रही थी, जैसे की कोई जंग पर जा रहे हो। फिटनेस पर खूब ध्यान दिया गया..लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान हार गई।
USA vs Pakistan: आजम खान का बना मजाक
इसके अलावा मैच में आजम खान के मोटापे को लेकर कुछ फैंस ने पोस्टर के जरिए मजाक उड़ाया था। इसी मैच में आजम खान और एक फैन के बीच बहस हुई और विवाद हो गया।’
USA vs Pakistan: मैच के बाद 25 डॉलर लेकर फैंस के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ एक डिनर प्लान किया था, जिस पर खूब विवाद हुआ। अब खबर आई है कि अमेरिका से मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी ने इस प्राइवेट डिनर को रद्द कर दिया है. डिनर रद्द होने के बाद बोर्ड को फैंस के पैसे भी वापस लौटाने पड़ेंगे.
अब पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को भारत के साथ है। जो बेहद रोमांचक होने वाला है।