Dhruv vs Elvish: सोशल मीडिया, ऐसा प्लेटफॉर्म जहां से लोग ज्ञान लेते भी है और देते भी है, और कभी-कभी तो लड़ते भी है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 2 नाम छाए हुए है..ध्रुव राठी और एल्वीश यादव।
एल्विश ने बताई ध्रुव की सच्चाई
Dhruv vs Elvish: ध्रुव राठी जर्मनी में रहते है, और वहीं से देश में हो रही चीजों पर वीडियो बनाते है, वायरल होते है..दूसरी तरफ एल्वीश यादव जो पहले लोगों को रोस्ट करते थे..फिर बिग बॉस में आए। उनके भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते रहते हैं। चाहे वो सांपो को लेकर हो या मारपीट को लेकर। दोनों ही युट्यूबर काफी फेमस है।
Read More: POK: पाकिस्तान ने माना- POK है विदेशी क्षेत्र, नहीं चलते हमारे कानून
लेकिन आजकल ये दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई चल रही है। पहले रोस्टिंग थी अब पोल खोलो अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में युट्यूबर एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर वीडियो बनाया..जिसका टाइटल दिया- Exposing Dhruv Rathee And his Anti- India propaganda.
Dhruv vs Elvish: ध्रुव राठी को कहां से मिलती है फंडिंग
Dhruv vs Elvish: 41 मिनट 33 सेकंड की वीडियो में एल्विश ने ध्रुव राठी के बारे में सब कुछ बताया। जैसे उनके वीडियो की स्क्रीप्ट कौन लिखता है, वो किस पार्टी को सपोर्ट करते है, उनको फंडिंग कहां से मिलती है..वगेरह वगेरह। इनके अलावा एल्विश ने कहा कि ध्रुव राठी का कनेक्शन उन लोगों से है जो हिंदु विरोधी है। एक दिन में इस वीडियो पर व्यूज 5 मिलीयन के पार पहुंच गए है। अब देखना ये होगा की इस वीडियो के जवाब में ध्रुव राठी क्या बोलते है।