5 दिन में 3 लोगों की कर चुके है हत्या
Chhattisgarh Naxalite: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी नक्सली वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई को मार डाला। नक्सली गांव से पुलिसर्मी के भाई को अगवा कर ले गए, फिर जंगल में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने 5 दिन में तीसरे ग्रामीण का मर्डर किया है।
घर से किडनैप कर जंगल में किया मर्डर
नक्सली गांव से युवक को अगवा कर ले गए, फिर जंगल में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक का नाम सुदरू कारम है। कारम का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है। कारम खेती किसानी का काम कर रहा था, तभी कुछ नक्सली पहुंचे। वहां से उसे उठाकर ले गए और मारकर फेंक दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Chhattisgarh Naxalite: पांच दिन में की तीन हत्या
22 अगस्त को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जमीदार लांचा पुनेम की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया था। जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी थी। इसके बाद नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया था। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Naxalite: शब के पास फेंका पर्चा
पुलिस को युवक के शव के पास एक पर्चा भी मिला है। गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि 4 बार जन अदालत लगाया गया। हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दी गई। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।
26 अगस्त को पंचायत लगाकर दी थी मौत
बीजापुर में 26 अगस्त को नक्सलियों ने एक युवक को जनअदालत लगाकर मौत की सजा दी थी। मर्डर के बाद लाश को फेंक दिए। युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। मामला भैरमगढ़ एरिया का है। मृत युवक का नाम सीतू मंडावी है। ये भैरमगढ़ के जैगुर का रहने वाला था। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
