कैलाश विजयवर्गीय ने किसे कहा खटमल-मच्छर
MP Politics Big Update: मध्यप्रदेश की राजनीति में खटमल और मच्छर की एंट्री हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान दिया है। कहा कि- कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे। विजयवर्गीय बोले खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं।
Read More- MP CM New Statement: संघ को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
कुछ खटमल और मच्छर कहते है
बांग्लदेश के हालातों पर विपक्ष के आरोपों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। कहा कि- कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे। विजयवर्गीय बोले खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP Politics Big Update: मच्छर और खटमलों को कब अक्ल आएंगी
भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे। विजयवर्गीय बोले खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं।
इशारों में इन कांग्रेसी नेताओं पर तंज
मंत्री विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा पर तंज कसा है। गौरतलब कि पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बयान दिया था कि भारत में भी जल्द बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। इसी के जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने सज्जन वर्मा जैसे लोगों की तुलना खटमल और मच्छर से की है
