बड़ा ट्रेन हादसा करने की साजिश को पायलट ने किया नाकाम
Loco Pilot averts : राजस्थान में एक बड़े ट्रेन हादसे की साजिश रची गई थी, लेकिन समय रहते साजिश का खुलासा होने से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना 29 अगस्त की रात की है। कोटा के रेलवे सेक्शन पर छबड़ा क्षेत्र के चाचौड़ा गांव के पास बाइक का आधा अधूरा स्क्रैप रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। एक मालगाड़ी इस स्क्रैप से टकरा गई। हालांकि मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

ट्रैक पर एक पुरानी बाइक का कबाड़ा
जानकारी के अनुसार कोटा-बीना रेलवे पर छबड़ा इलाके से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। अचानक लोगों को पायलट पर शक हुआ कि ट्रैक पर कुछ हो रहा है। लोको पायलट ने अपनी बुद्धि से ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की।
हालांकि तब तक मालगाड़ी ट्रैक पर रखे मलबे से टकरा चुकी थी। इसके बाद चालक ट्रैक पर गया तो देखा कि वहां पुरानी बाइक का कबाड़ पड़ा था। मलबा कीचड़ से ढका हुआ था। पायलट की सूझबूझ के चलते लोगों ने इस हादसे को होने से रोका।

फिलहाल इस घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना में स्क्रैप बाइक पर लिखे चेसिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मलबा कबाड़ से उठाया गया हो।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि इसे लाकर रेलवे ट्रैक पर रखा गया था या फिर पुराने हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के पास पड़ी बाइक का मलबा। फिलहाल रेलवे राजस्थान पुलिस के साथ जांच में जुटी हुई है।
motorcycle scrap placed on railway track Loco Pilot averts
