IND vs Pakistan: जिस मैच का फैंस को बैसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो मैच आज रात 8 बजे से शुरु होगा। बस कुछ घंटों का इंतजार फिर मैदान पर होंगे भारत-पाकिस्तान। क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग न्युयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी, जहां रोहित शर्मा और बाबर आजम की सेना आपस में भिड़ेगी।
Read More: IND vs PAK: मैच पर खतरा, नहीं खेलेंगे रोहित ?
पाकिस्तान की डगर मुश्किल
आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जीत हासिल करने के बाद इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी तो उनका कॉन्फिडेंस डगमगाया हुआ होगा। पाकिस्तान अगर यह मुकाबला हार गई तो उसके लिए आगे का रास्ता मुश्कील हो सकता है।
IND vs Pakistan: ICC की परेशानी
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के खिलाफ बढ़ती शिकायतों से ICC परेशान है। जब श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी। बाद में वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।
IND vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘फ्री’ में होगी. हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही उठा सकेंगे.
IND vs Pakistan: Squads
INDIA: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, सूर्य कुमार यादव, शिवम दुबे, सिराज, अक्षर पटेल, संजु सैमसन, कुलदीप यादव, अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह
Pakistan: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, उस्मान खान, फकर जमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी।