iiit raipur student ai obscene photos case: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नया रायपुर में पढ़ने वाले एक इंजीनियरिंग छात्र द्वारा AI टूल्स का गलत इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुलासे के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है।आरोप है कि छात्र ने संस्थान की छात्राओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से उन्हें अश्लील रूप में मॉर्फ किया और सैकड़ों आपत्तिजनक फोटो और वीडियो तैयार किए
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
iiit raipur student ai obscene photos case: छात्र के लैपटॉप में मिले 1000 से अधिक फोटो-वीडियो
खबर के मुताबिक बिलासपुर निवासी ट्रिपल आईटी रायपुर इंजीनियरिग छात्र की पीड़ित छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर संस्थान द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गई और उसके लैपटॉप और फोन से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए. तलाशी के बाद छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया गया है.
iiit raipur student ai obscene photos case: AI टूल की मदद से बनाए अश्लील फोटो
संस्थान के महिला स्टॉप द्वारा की गई तलाशी में आरोपी छात्र के लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिया गया है. जब्त किए गए छात्र के लैपटॉप में संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो मिले हैं. छात्र पर संस्थान की कुल 36 छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के आरोप हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का हैं छात्र
ट्रिपल आईटी रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में तीसरे वर्ष के छात्र के लैपटॉप से बरामद हुए छात्राओं के अश्लील फोटो केस की जांच ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ कर रही है. ट्रिपल आईटी प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है.
iiit raipur student ai obscene photos case: छात्र के कमरे की तलाशी के बाद खुला राज
गौरतलब है संस्थान की छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ द्वारा जब आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी गई, तो उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप से संस्थान की छात्राओं की हजारों फोटो और वीडियो मिले, जिसके बाद प्रबंधन ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइन जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं की गई है.
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
