राजाराम के मंदिर और आसपास बिताए हसीन लम्हे
Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: मध्य प्रदेश के ओरछा शहर में फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग करने अभिनेता कार्तिक आर्यन पहुंचे. उनके साथ अभिनेत्री तृप्ती डिमरी और विद्या बालन सहित कई फिल्मी कलाकरों का जमावड़ा लगा. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ओरछा किले के कई हिस्सों में फिल्म शूट की है.
ओरक्षा में फिल्म फूल भुलैया की शूटिंग
देशभर में कई शहर हैं, जो अपने महलों और इतिहास के लिए जाने जाते हैं. इनमें से ही एक मध्य प्रदेश का ओरछा शहर है. कहने के लिए तो यह एक छोटा सा शहर है, लेकिन इसका इतिहास बहुत बड़ा है. इस शहर के महलों की खूबसूरती के चर्चे तो दूर-दूर तक हैं. इस शहर का संबंध भगवान राम से भी है. जुलाई 2024 में यहां बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा था. क्योंकि यहां फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग चल रही थी.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: कार्तिक ने किया शूट
ओरछा में पिछले महीने फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग हुई. इसके लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म का कुछ भाग शूट किया. वहीं विद्या बालन व राजपाल यादव सहित कई फिल्मी कलाकरों का जमावड़ा लगा.
Read More- India Heavy Rain : घर से न निकलें, 6 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
ओरछा के किले का इतिहास
ओरछा का किला मध्य प्रदेश में झांसी से 16 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के किनारे बसा है. यह शहर एमपी के टीकमगढ़ जिले में आता है. यह शहर अपने महलों की खूबसूरती और मंदिरों के लिए जाना जाता है. बता दें कि, 16वीं शताब्दी में ओरछा किले को बुंदेला वंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह ने बनवाया था. इस किले में महल, मंदिर सहित कई अन्य इमारतें स्थित हैं. इस किले में बना राजा का महल बहुत सुंदर है. इसे एक देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. इसके अलावा यहां शीश महल, जहांगीर महल, फूल बाग सहित अनकों स्मारक हैं.
Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: राजा के रूप में श्रीराम
ओरछा दुनिया में एक मात्र ऐसा स्थान है जहां भगवान श्रीराम को भगवान नहीं बल्कि राजा माना जाता है. यहां के लोग भगवान राम को अपना राजा मानते हैं. उनका यहा एक पवित्र तार्थ स्थल है. जहां भगवान की राजा के तौर पर पूजा की जाती है. यहा हर साल लगभग 6 लाख 50 हजार भारतीय और लगभग 25 हजार विदेश लोग आते हैं.
