
yrkkh
YRKKH Latest Episode: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है, शो में हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है, आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है। दादी सा माधव के साथ शिवानी की तस्वीर होती है उसे जला देंगी जिससे कोई जान न पाए कि शिवानी ही अरमान की मां हैं।
YRKKH Latest Episode: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी सा को पता चल जाएगा कि शिवानी की तस्वीर कोई देकर गया है, तो दादी सा वो फोटो लेकर उसे कमरे में जाएगी। अभिरा दादी सा को जाते देखेगी तो उनका पीछा करते उनके पीछे जाएगी। लेकिन दादी सा उसके आने के पहले ही माधव के साथ शिवानी की फोटो होती है। उस तस्वीर को जला देती है। अभिरा दादी सा को फोटो जलाते देख लेगी और उनसे पूछेगी क्या जला रही थी आप, तो दादी सा कहेगी जो हमें पसंद नहीं थी उसकी तस्वीर हमारे बेटे के साथ थी इसलिए जला दी। और वो ये कहकर वहां से चली जाएंगी। फिर अभिरा रोने लगेगी कि एक ही तो सबूत था।
अरमान की गलतफहमी होगी दूर
अरमान अभिरा को रोते देख उससे पूछेगा क्या हो गया, तब अभिरा उसे मारेंगी और कहेंगी तुम्हें क्या मतलब है,हां तुमने सोचा भी कैसे मैं किसी और से शादी करुंगी। फिर अरमान बोलेगा तुम आरके से शादी कर रही हो न, अभिरा कहेगी, किसने कहा कि मैं आरके से शादी कर रही हूं तो वो कहेगा उस दिन जब मैं तुमसे मिलने आया था आरके तुम्हे प्रपोज कर रहा था। अभिरा बोलेंगी तुमने सुना था मैंने क्या कहा नहीं सुना है ना अपने आप ही सब सोच लिया। अरमान कहेगा तुमने हां क्यो नहीं किया। तुम्हे तो तलाक की जल्दी भी थी। अभिरा मंगलसूत्र दिखाएंगी और कहेंगी तलाक की जल्दी मुझे नही तुम्हें है फिर दोनों के बीच गलतफहमियां दूर हो जाएगी। अरमान ये जानकर खुश हो जाएगा कि अभिरा अब भी उसी को चाहती है। अब देखना दिलचस्प होगा अभिरा शिवानी का सच कैसे सबके सामने लाती हैं।
YRKKH Latest Episode: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अरमान और आरके डांस करते है, फिर आरके ढोल लेकर आता है। और बजाता है। फिर अभिरा उसके ढोल की धुन में डांस करती है। और आरमान अभिरा को डांस करते देख अरमान भी डोल लेकर वहां पहुंच जाएगा।
फिर अभीर की शादी का दिन आ गया अभीर के साथ अभिरा और बाकी सब बारात में डांस करते हुए सभी चारु के घर के लिए निकलते है। लेकिन अभिरा थोड़ा परेशान नजर आती है। वो दादी सा का सच सामने लाने की कोशिश करती है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर आरमान और आरके के बीच टशन देखने को मिलता है।
वहीं अरमान को फिर गलतफहमी होती है कि अभिरा और आरके शादी करने वाले है। और ये बात अभिरा को पता चल जाती है, कि अरमान को लगता है वो आरके से शादी करने वाली है। वहीं अभिरा के हाथ अरमान की मां की तस्वीर लगती है। परंतु जब वो फोटो कापी के लिए देने जाती हैं, उसकी फोटो बदल जाती है। तो जब फोटो कॉपी होकर आ जाती है, तो उसमें अरमान की फैमिली की फोटो होती है। जिसे देखकर आरके कहता है कौन है उसकी मां वो कहती फोटो बदल गई है। ये वो फोटो नहीं है। फिर वो बताती है उस दिन अरमान भी उस फोटो शॉप में गया था जरुर उसके पास ही होगी।