
Mahoba crime:
पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा
Mahoba crime: खबर यूपी के महोबा से है जहां लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बतादें कि घटना के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आररोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
watch now: Sagar : वन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव की है
बतादें कि घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गाँव के पास की है, जहां बीते दिनों एक किसान ओमप्रकाश राजपूत को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोंक रखकर लूट लिया था। बतादें कि आरोपियों ने किसान से 8 हजार रुपये और मोबाइल लूटा था। इस पर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर लुटेरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की।
पुलिस ने कहा रुको,बदमाशों ने पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद ली। बतादें कि सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम् उर्फ शिब्बू उम्र 22 साल, विकास उर्फ विक्की उम्र 22 साल, रवि उम्र 20 साल और आकाश उम्र 19 साल शामिल हैं।
आरोपियों के पास से मिले दो अवैध तमंचे और कारतूस

बतादें कि इन आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूटे गए 3 हजार 150 रुपये, मोबाइल और हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में लूटा गया आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
read more: मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे का अपहरण
Mahoba crime: वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधिक्षक महोबा,वंदना ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है औऱ कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।