इलेक्ट्रिक गाड़ी को आग  लगने से ऐसे बचाएं। 

इलेक्ट्रिक गाड़ी, Zero Carbon Emissions का एक अच्छा उदाहरण हैं

आपके पास इलेक्ट्रिक गाड़ी  है तो उसकी समय-समय पर जांच करना जरूरी है।

लगातार तेज धूप में खड़ी रहने से गाड़ी की बैटरी फुल  सकती हैं

इलेक्ट्रिक गाड़ी पर गर्मी का बुरा प्रभाव पड़ता हैं

गाड़ी को किसी छांव वाली जगह पर पार्क करें।

कभी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को 90% से ज्यादा चार्ज न करें।

इसेस आप अपनी मेहनत की पूंजी को आग से बचा सकते हैं