Contents
खारकीव के पास सीमित हमला करने की परमिशन
Russia Ukraine War: अमेरिकी मिसाइल को राष्ट्रपति जो बाइेडन ने यूक्रेन को खारकीव के आसपास रूसी क्षेत्र में इस्तेमाल सीमित हमला करने के लिए दी थी.
यूक्रेनी सेना ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने रूसी क्षेत्र के अंदर एस-300 मिसाइल प्रणाली को सफलतापूर्वक मार गिराया है. कीव ने कहा कि उसने यह हमला अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल कर किया है.
Gaza peace plan 2024: जो बिडेन की गाजा शांति योजना को लेकर इजरायल सरकार में मतभेद
यूक्रेनी सरकार की डिप्टी पीएम मंत्री इरीना वेरेशचुक ने एक हमले की कथित तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, पहला दिन है जब रूसी एस-300 है. रूसी क्षेत्र में पश्चिमी हथियारों का उपयोग करने के बाद बरबाद हो गया.’
Russia Ukraine War: बाइडेन का बड़ा फैसला
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडन ने यूक्रेन को खारकीव के आसपास रूसी क्षेत्र में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल सीमित हमला करने के लिए दी थी. सीमित हमले करने की अनुमति दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद कई यूरोपीय देशों ने हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिए थे.
सीएनएन ने कहा है यह साफ नहीं है कि वीरेशचुक जिस हमले का जिक्र कर रही है तो उसमें हथियार अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल हुआ या नहीं.
जेलेंस्की ने बाइडेन को कहा थैंक्यू
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने रूसी क्षेत्र में सीमित हमलों की अनुमति देने के बाइडेन के फैसले की तारीफ की थी. उन्होंने इसे एक ‘आगे का कदम’ बताया है, जिससे उनकी सेनाओं को संकटग्रस्त खारकीव क्षेत्र की रक्षा करने में मदद मिलेगी.
एक्सपर्ट्स को यूक्रेन पर सवाल
Russia Ukraine War: अमेरिका यूक्रेन को रूस पर सबसे अधिक ताकतवर हथियार का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने पर अड़ा हुआ है. यह एटीएसीएमएस नामक लंबी दूरी की मिसाइलें है, जो 300 किलोमीटर दूर से टारगेट्स को तबाह कर सकती हैं. यूक्रेन केवल छोटी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर सकता है, जिन्हें GMLRS के नाम से जाना जाता है, जिनकी मारक क्षमता लगभग 70 किलोमीटर है.
Russia Ukraine War: सीएनएन के मुताबिक यूक्रेन पहले भी क्रीमिया को निशाना बनाया है, जिस पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. ऐसा नहीं है कि यूक्रेन ने पहली बार पश्चिम हथियारों का इस्तेमाल किया है. इन हमलों में ब्रिटेन से मिली ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों का प्रयोग किया है.