Russia Ukraine War:  यूक्रेन ने दागी अमेरिकी मिसाइल, रूस के अंदर हमला 

Spread the love

खारकीव के पास सीमित हमला करने की परमिशन

Russia Ukraine War: अमेरिकी मिसाइल को राष्ट्रपति जो बाइेडन ने यूक्रेन को खारकीव के आसपास रूसी क्षेत्र में इस्तेमाल सीमित हमला करने के लिए दी थी.

Russia Ukraine War

 यूक्रेनी सेना ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने रूसी क्षेत्र के अंदर एस-300 मिसाइल प्रणाली को सफलतापूर्वक मार गिराया है. कीव ने कहा कि उसने यह हमला अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल कर किया है. 

Gaza peace plan 2024:  जो बिडेन की गाजा शांति योजना को लेकर इजरायल सरकार में मतभेद  

यूक्रेनी सरकार की डिप्टी पीएम मंत्री इरीना वेरेशचुक ने एक हमले की कथित तस्वीर  फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा,  पहला दिन है जब रूसी एस-300 है. रूसी क्षेत्र में पश्चिमी हथियारों का उपयोग करने के बाद बरबाद हो गया.’

 Russia Ukraine War: बाइडेन का बड़ा फैसला

 हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडन ने यूक्रेन को खारकीव के आसपास रूसी क्षेत्र में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल सीमित हमला करने के लिए दी थी. सीमित हमले करने की अनुमति दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद कई यूरोपीय देशों ने हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिए थे.

Russia Ukraine War

सीएनएन ने कहा है यह साफ नहीं है कि वीरेशचुक जिस हमले का जिक्र कर रही है तो उसमें हथियार अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल हुआ या नहीं.

जेलेंस्की ने बाइडेन को कहा थैंक्यू

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने रूसी क्षेत्र में सीमित हमलों की अनुमति देने के बाइडेन के फैसले की तारीफ की थी. उन्होंने इसे एक ‘आगे का कदम’ बताया है, जिससे उनकी सेनाओं को संकटग्रस्त खारकीव क्षेत्र की रक्षा करने में मदद मिलेगी.

एक्सपर्ट्स को यूक्रेन पर सवाल 

Russia Ukraine War: अमेरिका यूक्रेन को रूस पर सबसे अधिक ताकतवर हथियार का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने पर अड़ा हुआ है. यह एटीएसीएमएस नामक लंबी दूरी की मिसाइलें है, जो 300 किलोमीटर दूर से टारगेट्स को तबाह कर सकती हैं. यूक्रेन केवल छोटी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर सकता है, जिन्हें GMLRS के नाम से जाना जाता है, जिनकी मारक क्षमता लगभग 70 किलोमीटर है.

Russia Ukraine War: सीएनएन के मुताबिक यूक्रेन पहले भी क्रीमिया को निशाना बनाया है, जिस पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. ऐसा नहीं है कि यूक्रेन ने पहली बार पश्चिम हथियारों का इस्तेमाल किया है. इन हमलों में ब्रिटेन से मिली ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों का प्रयोग किया है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST