Rohit Sharma: T-20 Wc Final 2024 जीतने के बाद मिट्टी खाने को लेकर रोहित का जवाब

Spread the love

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दी थी। टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती। ये ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा हार्दिक और विराट काफी इमोशनल नजर आए। इसके अलावा टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स बीच मैदान भावुक नजर आए।

Rohit Sharma: बारबाडोस में भारत की जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने ये खिताब जीता था और अब 2024 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये ट्रॉफी जीती। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने बारबाडोस पिच की मिट्टी खाई।

Read More- Playing Badminton : बैडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा

Rohit Sharma ने खाई मिट्टी

भारतीय कप्तान ने बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाई और फिर तिरंगा मैदान पर गाड़ दिया। रोहित के बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने की तस्वीर देख फैंस काफी खुश नजर आए। लेकिन रोहित ने ये मिट्टी क्यों खाई। इस समय को लेकर ये कयास लगाया गया कि टेनिस जगत के लीजेंड नोवाक डिकोविच ने ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद विंबलडन की घास खाई थीम।

Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma का आया बयान

बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की वह बताई।रोहित ने कहा कि देखिए, वे चीजें वास्तव में हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं उनका वर्णन कर सकता हूं क्योंकि ये कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था। ये सब था, आप जानते हैं, जो कुछ भी सहज रूप से आ रहा था, मैं उस समय को महसूस कर रहा था, जब मैं पिच पर गया, क्योंकि उस पिच ने हमें ये खिताब दिया। हमने उस विशेष पिच पर खेला और हमने मैच जीता, वो खास मैदान भी मुझे अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। और इसलिए मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST