Prime Minister: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA लगातार मीटिंग कर रही है…गढ़बंधन ने सर्वसहमती से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। लेकिन इस बीच BJPके लिए सबसे बड़ी परेशानी चंद्रबाबु नाइडु और नीतीश कुमार है। चंद्रबाबु नाइडु की तेलगु देशम पार्टी ने 16 सीटें जीती है वहीं, नीतीश की JDU 12 सीटों पर काबिज है।
Prime Minister: TDP, RJD बनी परेशानी
नतीजों के साथ ही ये चर्चा भी काफि हो रही थी की कहीं TDP और JDU, NDA को छोड़ इंडी गठबंधन का दामन ना थाम ले…इसको लेकर राजनेतिक गलियारों में माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच दोनों ही पार्टियों ने 5 जून को समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया। लेकिन BJP को नए मंत्रीमंडल में काफी समझौता करना पड़ सकता है. मतलब कि इन पार्टियों को कुछ बड़े मंत्रीपद सौंपने पड़ सकते हैं। इसको लेकर TDP और JDU की तरफ से डिमांड भी रखे जाने की बात सामने आ रही है।
जैसा कि आपको भी पता है कि BJP अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू ‘किंगमेकर’ बन चुके हैं।
Read More: Cabinet:मोदी 3.0 कैबिनेट में ये बनेंगे मंत्री!शिवराज-सिंधिया और वीडी दौड़ में आगे
JDU की डिमांड
Prime Minister: पहले हम JDU की डिमांड की बात कर लेते है। जनता दल यूनाइटेड की नजर तीन मंत्री पदों पर है। इसमें रेल मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास और जल शक्ति मंत्रालय भी शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि JDU के बाकी विकल्प सड़क परिवहन और कृषि मंत्रालय हो सकते हैं। इसके अलावा JDU बिहार के लिए स्पेशल स्टेट की डिमांड भी कर सकती है।
TDP की डिमांड
Prime Minister: TDP की बात करें तो पार्टी राज्य के लिए पांच या उससे ज्यादा मंत्री पद की डिमांड कर सकती है। तेलगु देशम पार्टी सड़क-परिवहन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि, जल शक्ति, सूचना एवं प्रसारण और शिक्षा मंत्रालय की डिमांड कर सकती है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से लोकसभा स्पीकर के पद की मांग भी की गई है। इसके साथ ही राज्य के लिए स्पेशल स्टेट्स की मांग भी कर सकती है। वैसे पार्टी की तरफ से ये काफी पुरानी मांग रही है।
Prime Minister: इन दोनों पार्टियों के अलावा NDA में शामिल बाकी पार्टियां भी एक या उससे ज्यादा मंत्रालय मांग सकती है। शिंदे गुट 1 कैबिनेट और 2 MOS, जबकि चिराग पासवान 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर सकते हैं। ऐसे में मंत्रीपद का बंटवारा कैसे होगा, किसकी मांगे पूरी होगी और किसे खाली हाथ रहना होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है।