Mohan Yadav Visit Ujjain: उज्जैन के विक्रम शोधपीठ में सिंहस्थ 2028 को लेकर बैठक हुई. बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर हाईलेवल मीटिंग की जिसमे संघ के पदाधिकारियों के साथ साथ महामंथन हुआ.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
शोधपीठ में सिंहस्थ की बैठक
सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन के विक्रम शोधपीठ की बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि “सिंहस्थ का पर्व प्रदेश और राष्ट्र का गौरव है. सिंहस्थ के सभी काम अच्छे से हो और इसकी मॉनिटरिंग अच्छे से हो सके इसलिए जल्द काम शुरू किए जाएंगे.” इसके बाद मुख्यमंत्री ने समाजसेवी स्वर्गीय नंदकिशोर पांचाल के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.
Read More- 2 बल्लेबाज पड़े पूरी टीम पर भारी, हारा हुआ मैच को किया अपने नाम
Mohan Yadav Visit Ujjain: राष्ट्र के लिए गौरव का विषय
बैठक में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “सिहस्थ का आयोजन प्रदेश और राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है. उज्जैन में होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सिंहस्थ के कार्यों को लेकर सभी से चर्चा की है. करीब 3 से 4 साल काम चलेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की गई है. कई काम तो शुरू भी हो गए हैं. जल्द ही सभी कामों की शुरुआत की जाएगी. जिसका खाका हमारी सरकार ने तैयार कर लिया है.”
