Ujjain Mahakal Shahi Sawari: उज्जैन में बाबा महाकाल की आज शाही और भादो महीने की आखिरी सवारी निकाली जाएगी।इस बार की सवारी बहुत खास होने वाली है क्योकि इस बार करीब दो किलोमीटर लंबी सवारी में 70 भजन मंडलियां, चार बैंड, झांकियां, जनजातीय लोक कलाकारों के दल, महाकाल के पांचों स्वरूप, CISF की सशस्त्र टुकड़ी समेत अन्य लोग नाचते-गाते चलेंगे।
अबकी बार ये कुछ खास
बाबा महाकालेश्वर की इस साल की आखिरी सवारी का रूट 6 किलोमीटर लंबा होगा. सवारी देर रात 10 बजे तक वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान पूरे रास्ते में शहर के तमाम बैंक संचालक महाकाल की सेवा में शिव भजन गाकर अपनी प्रस्तुति देंगे. इस शाही सवारी में 5 बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे.
Read More- Mohan Yadav Visit Ujjain: मोहन यादव लेंगे आज बड़ी बैठक, डबल रफ्तार से सिंहस्थ की तैयारी
Ujjain Mahakal Shahi Sawari: 5 बैंड देंगे अपनी शानदार प्रस्तुति
इस शाही सवारी में 5 बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. इन बैंड्स की खास बात यह होगी की इसमें हिन्दू कलाकारों के अलावा मुस्लिम कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. गणेश बैंड के प्रमुख विजय सरगरा ने बताया कि, “बैंड में शामिल 100 से अधिक कलाकार पिछले पांच दिनों से बाबा महाकाल के भजनों की रिहर्सल कर रहे हैं.”
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Ujjain Mahakal Shahi Sawari: संगीत और भजनों का संगम
इस बार भी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, इंदौर, देवास, और शाजापुर से कलाकार अपनी मधुर ध्वनियों से श्रद्धालुओं को महाकाल की भक्ति में लीन करने के लिए तैयार हैं. इस शाही सवारी में मधुर संगीत और मनमोहक भजनों के गायन से महाकाल के भक्त अपने भगवान की भक्ति में डूब जाते हैं. सवारी के दौरान बाबा महाकाल नगर भ्रमण करेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे. इस आयोजन में पुलिस बल, घोड़ा सवार, पुलिस बैंड, पालकी, भजन मंडलियां और झांकियां भी शामिल होंगी.
