INDORE:15 की दुल्हन..27 का दूल्‍हा, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, छुपकर हो रही थी शादी

Spread the love

फिर भी बेरंग लौटी बारात

INDORE: मध्यप्रदेश की क्लीन सिटी इंदौर में पुलिस की सक्रियता के चलते अपसी सहमति से हो रहे एक बाल विवाह का रुकवाने का मामले सामने आया है.जहां 15 साल की नाबालिग दुल्हन की 27 साल के दूल्हे से शादी होने वाली थी.

INDORE:इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

15 साल की दुल्हन की 27 साल के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आपस में बातचीत के दौरान दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। उन्होंने शादी नहीं करने पर घर से भागने की बात कही। परिजनों का कहना है कि वे ऐसा न करें इसलिए हम मजबूरन शादी करने को तैयार हो गए। और शादी के लिए पंड़ित को भी तैयार कर लिया गया. नाबालिग बेटी का विवाह उसके घर पर ही किया जा रहा है बरात पहुंच गई है और फेरों की तैयारी कर ली गई है।

Read More- Jammu Kashmir Attack: “हम चुप रहे ताकि उनको लगे कि हम मर गए है” 10 की मौत

INDORE:पुलिस ने रोका बाल विवाह

एमआईजी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण बाग कॉलोनी में एक नाबालिग बेटी का विवाह होने की ऑनलाइन सूचना मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि नाबालिग बेटी का विवाह उसके घर पर ही किया जा रहा है बरात पहुंच गई है और फेरों की तैयारी कर ली गई है।

सूचना मिलती मामले की जांच करने के लिए लाडो अभियान कोर ग्रुप के महेंद्र पाठक ने बाल संरक्षण अधिकारी भगवान दास साहू, कोर ग्रुप सदस्य देवेंद्र कुमार पाठक, थाना एमआईजी के प्रधान आरक्षक शिव कुमार यादव व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर पूछताछ की।

Read More- Israel Air strikes: इजराइल ने गाजा के स्कूल पर हमला, 27 लड़ाके मारने का दावा

INDORE:परिजनों ने गुमराह करने की कोशिश

अचानक पहुंचे दल ने दोनों पक्षों से चर्चा की तो दूल्हे की मौसी ने पहले तो गुमराह करने का प्रयास करते हुए कहा कि इन लोगों में सगाई की रस्म इसी तरह से मंडप सजाकर की जाती है। परिजनों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के अनुसार बालिका की उम्र 15 वर्ष निकली। वहीं गुजरात से आए दूल्हे की उम्र लगभग दोगुना 27 साल निकली।

पुलिस ने जब उनसे सख्ती से बातचीत की तो उन्होंने विवाह होने के बाद स्वीकार की। दस्ता प्रभारी बैठक में परिजनों को समझाया तब युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST