
NM Bulletin 10: 9 बजे की 9 बड़ी खबरें
1. किसान सम्मान निधि पर हुए साइन
नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद PM मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए।
2. NM Bulletin 10: मणिपुर CM के काफिले पर हमला
मणिपुर के कोटलैंड के पास उग्रवादियों ने मणिपुर CM एन बीरेन सिंह की एडवांस ROP टीम पर हमला किया। जब हमला हुआ तब मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे।
Read More: INDORE:15 की दुल्हन..27 का दूल्हा, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, छुपकर हो रही थी शादी
3. अदालती कार्रवाई को हल्के में न लें
NM Bulletin 10: दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 जून तक टाल दी गई। कोर्ट ने याचिका में खामियों को दूर नहीं करने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा- अदालती कार्रवाई को हल्के में न लें।
4. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
सोने-चांदी की कीमतों में 10 जून को गिरावट दर्ज हुई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1008 रुपए सस्ता होकर 70,905 रुपए पर आ गया है। वहीं एक किलो चांदी 1,992 रुपए घटकर 88,543 रुपए में बिक रही है।
5. एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की मौत
NM Bulletin 10: पूर्व एयर होस्टेस और एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की लाश उनके अपार्टमेंट में सड़ी गली हालत में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है।
6. सर्राफा व्यापारी को मारी गोली
बालाघाट जिले में मानेगांव लौट रहे सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दी और सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए ।
7. NM Bulletin 10: रेव पार्टी में पुलिस का छापा
इंदौर में फार्म हाउस पर देर रात चल रही रेव पार्टी में पुलिस ने छापा मारा, जिसमें 100 से ज्यादा युवक युवतियां नशा करते मिले। वहां से 4 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
8. अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव की घोषणा
NM Bulletin 10: मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। बता दें कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई थी।
9. कलेक्ट्रेट ऑफिस में आग
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने कलेक्ट्रेट में गाड़ियों में तोड़फोड़ की, और ऑफिस में आग लगा दी।जानकारी के मुताबिक 15 मई की रात धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया था।