MI-17 हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा था
Helicopter Downed : केदारनाथ और गौचर के बीच भीमबली के पास शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक हेलीकॉप्टर गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में किस्ट्रल हेलीकॉप्टर में खराबी आ रही थी, इसलिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर को उठाया जा रहा था। इस दौरान तेज हवाओं और हेलीकॉप्टर के वजन की वजह से संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते पायलट उसे घाटी में छोड़कर चला गया।
दरअसल, 24 मई को किर्स्ट्रल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर में खराबी आई थी। छह यात्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर आठ बार हवा में घूमा। तब से यह हेलीपैड पर था, इसलिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कराई जा रही थी।

हेलीकॉप्टर में तीन महीने से तकनीकी खराबी आ गई थी। दरअसल, 24 मई को लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। आज सुबह उसे एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया। खतरे को देखते हुए पायलट हेलीकॉप्टर को घाटी में ही छोड़ दिया।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक हेलीकॉप्टर का वजन और तेज हवाओं की वजह से एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया था, जिसकी वजह से थारू कैंप में पहुंचते ही उसे गिरा दिया गया। यदि ऐसा नहीं किया गया था, तो एमआई -17 क्षतिग्रस्त होने की संभावना थी।

हालांकि, हेलीकॉप्टर किसी रिहायशी इलाके में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर हेलीकॉप्टर के मलबे की तलाश की।
helicopter downed in kedarnath
