Gwalior News: आपने पति-पत्नी के झगड़े की कई खबरें देखी और सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी पति ने शॉपिंग के बदले अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की हो. जी हां ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के ग्वालियर में. जहां एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को शॉपिंग खरीदने पर चाकू मारने का आरोप है.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
महिला ने राशन के पैसे से खरीद लिए कपड़े
मामला ग्वालियर के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला सनम सिंह तोमर ने अपने पति पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति आकाश सिंह तोमर अक्सर उसे परेशान करता है. गुरुवार को आरोपी पति आकाश ने पत्नी सनम को घर का राशन लाने के लिए एक हजार रुपए दिये थे, लेकिन सनम राशन की जगह अपने लिए सलवार सूट खरीद लाई. इस बात पर आकाश इतना आक्रोशित हुआ कि पहले दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर गुस्से में आकाश ने पत्नी सनम को चाकू से वार कर दिया, जिसमें उसके सिर और कलाई में चोट आई है.
Read More- Viral Crime News: सड़क किनारे दुकानदार को मुक्को से मारते रही महिला
Gwalior News: पत्नी ने पति पर कराई FIR
गोला का मंदिर इलाके में हुई घटना में ”पीड़िता ने FIR दर्ज कराते हुए बताया है कि पति के दिए हुए राशन के पैसों से उसने कपड़े खरीद लिये थे, क्योंकि उसे उनकी अत्यधिक आवश्यकता थी, लेकिन पति ने बात समझने के बजाय नाराजगी में उस पर चाकू से वार किया. जिससे वह घायल हो गई है. साथ ही आरोपी आकाश ने यह भी धमकी दी है कि आगे से कभी उसकी पत्नी सनम ने ऐसा किया तो जान से मार देगा.”
