Contents
नर्सिंग घोटले को लेकर हंगामा
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहला दिन हंगामे की भेट चढ़ गया. कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, चर्चा होनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा, मामला कोर्ट में है, इसलिए चर्चा नहीं हो सकती। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोपहर 1 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक एप्रिन पहनकर पहुंचे और नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने तय किया है कि नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी। कमलनाथ ने कहा, प्रश्न ये नहीं है कि प्रदेश में घोटाले हुए, प्रश्न ये है कि प्रदेश में कौन सा घोटाला नहीं हुआ।
MP Assembly Session: एप्रिन पहनकर पहुंचे नेता
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस के विधायक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में डॉक्टर की एप्रिन पहनकर पहुंचे। एप्रिन पर नर्सिंग घोटाले के स्टीकर लगाए हैं। विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए एंट्री की।
Read More- Weather Report 2024: मध्यप्रदेश में एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम
कमलनाथ बोले
कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने कहा, प्रदेश में कौन सा घोटाला नहीं हुआ, प्रश्न ये है। प्रश्न ये नहीं है कि घोटाला हुआ। उन्होंने कहा, सरकार ने जो वादे किए, उनके प्रावधान बजट में करे, जिन पर चर्चा हो।
हेमंत कटारे बोले
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा, विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आया है। सभी मुद्दों का अध्ययन किया है। हम नर्सिंग घोटाले और महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। सरकार कितनी भी भागने की कोशिश करे, जनता के मुद्दे हम उठाएंगे। स्थगन लाना पड़ा तो वो भी लाएंगे।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक भी हुई। सत्र में 19 जुलाई तक 14 बैठकें होंगी। 3 जुलाई को सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। वहीं, विपक्ष प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र की मांग करेगा।
कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी है। भाजपा जिसको चाहे उसे अभी ईडी और सीबीआई भेज देगी। बुलडोजर भेज देगी, इसलिए रामनिवास रावत जैसे लोग चले जाते हैं। किसी बीजेपी वाले का मकान बुलडोजर से नहीं तोड़ा गया। आने वाले समय में मैं उनको डर दिखा दूंगा।
Read More- PM MODI: मन की बात के दौरान पीएम ने की चर्चा, जनता से की इस बात की अपील
MP Assembly Session: कांग्रेस एक दिन पहले बना ली थी रणनीति
MP Assembly Session: रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। इसके चलते सदन में नर्सिंग घोटाला, पेपर लीक, नीट फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, बढ़ता क्राइम रेट, आदिवासी उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।
Read More- Suicide Cases In India: एक घर,एक परिवार और 5 शव, जानिए क्या है पूरा मामला
MP Assembly Session: सत्र शुरू होने से पहले मंत्री परिषद की बैठक हुई
विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हो रही है। विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित इस बैठक की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रगीत से हुई।