Suicide Cases In India: एक घर,एक परिवार और 5 शव, जानिए क्या है पूरा मामला

Spread the love

आखिर वजह क्या…?

Suicide Cases In India:मध्य प्रदेश में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर मौत को गले लगाया है.मरने वालों में पत्नी-पत्नी और उनके तीनों बच्चों शामिल है.सभी के शव घर में ही पड़े मिले। घटना अलीराजपुर शहर के वालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव राउड़ी की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पांचों लोगों की लाशें घर की छत से फंदे पर लटकी मिली हैं।

Suicide Cases In India: घर की छत पर फंदे से लटके मिले शव

Suicide Cases In India: पहली नजर में मामला पुलिस को सुसाइड का ही लग रहा है। फिर भी पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करने की बात भी कही है। गुनेरी पंचायत के लोग और ग्रामीण पर जुटे हैं। पुलिस मृतकों के पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है। अभी तक सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सुसाइड या हत्या, दोनों एंगल से कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

Read More- PM MODI: मन की बात के दौरान पीएम ने की चर्चा, जनता से की इस बात की अपील

Suicide Cases In India: चाचा घर पहुंचा तो घटना का हुआ खुलासा

वारदात का खुलासा तब हुआ, जब मृतक राकेश का चाचा उनके घर उनसे मिलने आया। राकेश के चाचा के अनुसार, उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई गेट खोलने नहीं आया। फोन किया तो किसी ने फोन भी नहीं उठाया।उसने पड़ोसियों से पूछा तो वे बोले की सुबह से किसी को देखा नहीं है। किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने गांव की पंचायत को सूचना दी। सरपंच और पंचायत मेंबर्स मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस घर के अंदर घुसी तो सबके होश उड़ गए,फंदे पर परिवार के सभी 5 लोगों के शव झूल रहे थे. मृतकों की शिनाख्त राकेश पुत्र जागर सिंह, राकेश की पत्नी ललिता, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटे प्रकाश और अक्षय के रूप में हुई हैं।

Read More- World Cup Celebration: T-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी इंडिया, मध्यप्रदेश में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Suicide Cases In India: किसी से कोई विवाद नहीं तो फिर वजह क्या?

पड़ोसियों के मुताबिक परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था। आपस में कोई तनाव नहीं था। आर्थिक तंग जैसी भी कोई बात नहीं थी। फिर भी परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इस बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। SP राजेश व्यास का कहना है कि पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुसाइड या हत्या, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मृतकों के रिश्तेदार ने हत्या किए जाने का शक जताया है। इसलिए पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच करेगी।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST