
EMERGENCY
फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर चल रही अड़चनें अब खत्म होती नजर आ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिल्म के हरियाणा विधानसभा चुनावों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर चिंतित थी। पार्टी की मुंबई इकाई को यह भी शक था कि जी एंटरटेनमेंट के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने फिल्म को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया था। इसके चलते सेंसर बोर्ड को फिल्म की गहन जांच का जिम्मा सौंपा गया, और मुंबई कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी ने पूरी तत्परता के साथ फिल्म की जांच भी करवा दी।
अब हरियाणा में मतदान खत्म होने और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद, फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की नई तारीख इस हफ्ते के भीतर किसी भी दिन घोषित की जा सकती है। सेंसर बोर्ड की कार्रवाई और हाई कोर्ट में सुलह के बाद अब फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
फिल्म को लेकर बनी विवादित स्थिति और चुनावी असर की आशंका के बावजूद, अब नई रिलीज डेट की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे दर्शक जल्द ही फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे।
READ MORE: Omar Abdullah: Seeking Article 370 Restoration from BJP is “Foolish”