कमला पसंद के मालिक की बहु ने किया सुसाइड
बता दे कि, देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
दीप्ति का शव सबसे पहले उसके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा था। हरप्रीत दीप्ति लेकर अस्पताल गए, जहां दीप्ति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का जिक्र किया गया।

deepti chaurasia suicide case: सुसाइड नोट में क्या मिला?
पुलिस को मिली डायरी में दीप्ति ने लिखा, ‘अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं हो तो फिर उस रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है? अब और नहीं सहन होता। बेटे को मां का आशीर्वाद।’
हरप्रीत की हुई 2 शादियां
पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और उनके पति हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे। बता दे कि, दीप्ति की 2010 में हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। उनका 14 साल का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने 2 शादियां की हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। और उसके साथ भी हरप्रीत की एक बेटी है।
