Contents
पेड़ पर चढ़े युवक, भगदड़ की स्थिति
Air India recruit : एयर इंडिया में नौकरी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू था। जिसके लिए अभ्यर्थियों को सीवी के साथ मुंबई के कलिना में बुलाया गया था। 1800 भर्तियों के लिए हजारों लोग पहुंचे और फिर भगदड़ मच गई. इस वजह से कंपनी ने लोगों को अपना सीवी छोड़कर चले जाने को कहा. नौकरी के लिए हुई इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
नौकरी पाने की होड़
नौकरी पाने की जद्दोजहद का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार मुंबई के कलिना स्थित एयर इंडिया कंपनी के दफ्तर में भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए थे. जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. कंपनी ने कहा कि लगभग 25,000 लोग साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। वहीं, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (एआईईजी) इनकी संख्या करीब 50 हजार बताता है। नौकरी पाने की होड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद कंपनी ने लोगों को अपना सीवी जमा करने और वहां से जाने के लिए कहा।
अपना सीवी लेकर चले आएं
एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (एआईईजी) के महासचिव जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि उनके सूत्रों के मुताबिक, लगभग 50,000 लोग आए। लोगों को डिमांड ड्राफ्ट लेकर बुलाया गया था, लेकिन जब भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई तो उनसे कहा गया कि पैसे नहीं लिये जायेंगे. सीवी हटाओ और चले जाओ। बाद में बुलाया जाएगा. इस बीच, एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ रामबाबू चिंतालचेरुवु ने कहा कि लगभग 15,000 लोग आवेदन पत्र जमा करने आए थे।
एक किलोमीटर लंबी लाइन
एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (एआईईजी) के महासचिव जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि कंपनी को इस तरह से इकट्ठा न होने की चेतावनी दी गई है। एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी. जिसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी. यह बेरोजगारी को दर्शाता है.
भरूच से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ
कुछ दिन पहले गुजरात के भरूच से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू हुआ. याचिकाकर्ताओं की भीड़ बेकाबू थी. जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति मच गई. भगदड़ में एक छात्र भी गिरकर घायल हो गया।
Air India recruit
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !