सोशल मीडिया पर फिर बीजेपी नेता की हरकत चर्चा में
Vivek Bunty Sahu viral video: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की हरकत सुर्खियों में है। छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पदयात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने पैर धुलवाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और पार्टी की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जुन्नारदेव में हुआ पूरा घटनाक्रम
यह मामला 3 जून का बताया जा रहा है, जब सांसद विवेक बंटी साहू अपनी पदयात्रा के दौरान जुन्नारदेव के जांबकिराड़ी गांव पहुंचे। इस दौरान परासिया और जुन्नारदेव क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों ने सांसद के पैर पानी से धोए। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना समर्थकों द्वारा रिकॉर्ड की गई और सोशल मीडिया पर साझा कर दी गई।
read more: मोदी सरकार के 11 साल : सीएम योगी ने बताया 25 साल के लिए आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप
नेताओं और जनता के रिश्तों पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आलोचकों ने इसे “सत्ता के मद और अहंकार” से जोड़ते हुए इसकी आलोचना की है, जबकि कुछ समर्थकों ने इसे सांसद के प्रति सम्मान की परंपरा बताया है। इस घटना ने नेताओं और आम जनता के रिश्तों को लेकर बहस को फिर से जिंदा कर दिया है।
कार्यकर्ताओं ने दी सफाई, बताया सम्मान की परंपरा
घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई देते हुए कहा कि सांसद विवेक बंटी साहू को “देवतुल्य” मानकर यह कार्य किया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहली बार कोई सांसद इतनी लंबी पदयात्रा कर आमजन से सीधे संवाद कर रहा है, इसलिए यह उनका सम्मान था।
लगातार विवादों में घिर रही बीजेपी
Vivek Bunty Sahu viral video: यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब बीजेपी पहले ही कई विवादों का सामना कर रही है। हाल ही में मंत्री विजय शाह के बयान और मंदसौर के नेता मनोहर धाकड़ का आपत्तिजनक वीडियो भी पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बना था। ऐसे में छिंदवाड़ा की यह घटना पार्टी की छवि को और नुकसान पहुंचा सकती है।
read more: माता ने बुलाया है वंदे भारत में भावुक हुए फारूक अब्दुल्ला, चिनाब पुल देख छलकी आंखें