Contents
पिकअप में ठसाठस भर कर ले जाया जा रहा था गोवंश
Ujjain News: गोवंश की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नीलगंगा थाने से कुछ दूरी पर ही घेराबंदी कर पकड़ा और उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया। इस दौरान बदमाशों का तीसरा साथी फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से दो गोवंश को भी मुक्त कराया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त किया गया पिकअप वाहन जब्त किया है।
Read More- Chambal News: चंबल इस मंदिर जेसीबी से बनता है खाना
Ujjain News: पिकअप में क्रूरतापूर्वक भरे थे गोवंश
विहिप के जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया लंबे समय से गोवंश तस्करी को लेकर सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर चौबे विहिप बजरंग दल के ऋषभ कुशवाह, राजेश कटारिया सहित 30-40 कार्यकर्ताओं के साथ हरिफाटक ब्रिज के नीचे गुरुवारिया हाट पर पहुंचे। इस दौरान एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोका गया। पिकअप वाहन के भीतर क्रूरतापूर्वक गंदगी के बीच दो गोवंश को भरकर रखा गया था। इनमें से एक गोवंश घायल अवस्था में मिला। पिकअप वाहन में तस्करी करने वाले रघुवीर उर्फ राजेश पिता तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ता थाने लेकर पहुंचे। इनसेट जब्त पिकअप वाहन।
Read More- UPSC CSE Prelims 2024: 13 लाख छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट जारी
Ujjain News: दो तस्कर पकड़े एक फरार
कालूसिंह भाट निवासी जयसिंहपुरा और लक्की पिता गेंदालाल निवासी जिला उदयपुर को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। जबकि इनका सद्दाम नामक साथी मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं ने तस्करी करने वाले दोनों बदमाशों को पिटाई कर उन्हें थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया गोवंश की तस्करी के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।