Contents
Chambal News: भंडारे में खाने लोगों की टूटती है भीड़
Chambal News: भिंड के जिले फूप में फोकटी मात मंदिर का भंडारा चर्चा का विषय बना हुआ है.यहां खाना बनाने के लिए खुदाई करने वाली जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. दो साल पहले जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिंड के दंदरौआ धाम में हनुमान कथा की थी, उस दौरान JCB और सीमेंट कांक्रीट तैयार करने वाले मिक्सर के ज़रिए भोजन बनाने तस्वीरों ने सबको चौंका दिया है बार फिर फूप में फोकटी माता मंदिर का ये भंडारा चर्चा का विषय बना हुआ है.
Read More- MP University: MP की यूनिवर्सिटी में अब ‘कुलगुरु’
Chambal News: भंडारे में दूर-दूर से पहुंचते है लोग
भिंड के फूफ में स्थित फोकटी माता का मंदिर काफी मशहूर है. यहां दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. जब मन्नत पूरी होती है तो मंदिर प्रांगण है भंडारा होता है. ऐसी ही मनोकामना पूरी होने पर भक्तों ने माता के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा और शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया. कथा पूर्ण होने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ. जिसमें मंदिर में बड़ी संख्या में भोजन प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे.
Read More- UPSC CSE Prelims 2024: 13 लाख छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट जारी
Chambal News: 10 टन आटे के बने मालपुए
भंडारे में प्रसाद पाने के लिए जब भक्तों की भीड़ जुटी तो उनकी संख्या के हिसाब से आयोजकों ने भोजन प्रसादी बनवाने का फ़ैसला लिया. फिर JCB की मदद ली गई. क्योंकि सब्जी और खीर की मात्रा अधिक होने से उसे बनाते समय कढ़ाही में चलाना आसान नहीं था. ऐसे में सब्ज़ी और खीर को जेसीबी के माध्यम से बड़े बर्तनों में बनाया गया. भंडारा प्रसादी के लिए बड़ी मात्रा में सब्जी और खीर तो तैयार की ही गई. साथ ही शरद्धालुओं के लिये मालपुए भी बनवाए गए. करीब 100 क्विंटल से भी अधिक आटे के मालपुआ बनाए गए.