Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

जाने अपने जिले का हाल

Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की धमाकेदार एंट्री के साथ ही सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले 3 दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में हैवी रैन का अलर्ट जारी किया है. सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और कोरबा जिले के लिए हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।

अगले 3 दिनों की बात कर तो. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के 3 जिलों बलौदा बाजार, बीजापुर और सुकमा में औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। 14 जिलों में सामान्य बारिश और बाकी जिलों में औसत से कम बारिश हुई है।

Read More- Chambal News: चंबल इस मंदिर जेसीबी से बनता है खाना

Monsoon Alert: राजधानी में 6 फीसदी ज्यादा बारिश

Monsoon Alert: जुलाई में इस साल रायपुर में औसत से छह फीसदी तक ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 15 रेनी डे रहेंगे। यानी महीने के 15 दिन बारिश वाले रहेंगे। रायपुर में जुलाई के महीने में औसतन 392 ​मिमी वर्षा होती है। इस साल 400 मिमी तक हो सकती.मानसून सीजन के कोटे की तकरीबन 34 फीसदी बारिश इसी महीने में हो जाती है। मौसम विभाग ने इस साल मध्य भारत में जुलाई के महीने में 106 फीसदी बारिश का अनुमान बताया है। छत्तीसगढ़ और रायपुर में भी इसी के आसपास बारिश हो सकती है।

Read More- UPSC CSE Prelims 2024: 13 लाख छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट जारी

Monsoon Alert: बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सोमवार को शाम होते ही मौसम ने करवट ली और मौसम खुशनुमा हो गया। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 75.2 MM बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की है

Monsoon: दुर्ग में जलभराव के हालत

दुर्ग जिले में पिछले 2 दिन से तेज बारिश के बाद रुक-रुक हल्की बारिश हो रही है। सोमवार शाम 5 बजे के करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद लगातार रात तक रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश ने मौसम को बदल दिया, वहीं तापमान का पारा भी कम हो गया। आधे घंटे की बारिश से ही नाली-नालों और अंडर ब्रिज तक में पानी भर गया

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST