Contents
सांप को देखर हॉस्पिटल में मचा हड़कंप
Top News: पन्ना के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक सांप लेकर पहुंच गया. युवक ने बताया कि वह अंतिम संस्कार में श्मसान घाट गया था तभी उसे सांप ने काट लिया था. युवक सांप को बोरे में भरकर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर को सांप दिखाकर बताया कि इसी ने उसे काटा है. सांप जहरीली प्रजाति का था, जिसके आधार पर डॉक्टरों ने उसे एंटी डोट दिया.
Read More- Who Is The Kalki: कलियुग में हुआ कल्कि का अवतार, कब होगा दुनिया का अंत?
Top News: मरघट में सांप ने काटा
पन्ना में माधवगंज गांव निवासी बब्लू सोनकर अपने परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुक्तिधाम गया था. अंतिम संस्कार की क्रिया विधी चल रही थी और वह पास की झाड़ी के किनारे बैठा हुआ था. झाड़ी घनी थी और उसमें बैठे सांप ने बब्लू के पैर में काट लिया. सांप डस कर भाग ही रहा था कि बब्लू सोनकर की नजर उसपर पड़ी तो उसने सांप को दबोच लिया.और सांप को बोरी में भरकर बब्लू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. उसने अस्पताल में पहुंच कर डॉक्टरों को सांप को दिखाते हुए बोला, ”साहब इसी ने मुझे काटा है.”
Read More- T-20 Wc News 2024: भारत को मिली ऑस्ट्रेलिआई कप्तान से धमकी, हार कर कह दी ये बात
वाइपर प्रजाति का था जहरीला सांप
Top News: अस्पताल पहुंचते ही युवक ने बोरी खोलकर सब को सांप भी दिखाया. फिर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. युवक की हालत ठीक है. बताया गया कि सांप पिट वाइपर प्रजाति का था और इस प्रजाति के सांप जहरीले होते हैं. इसके काटे हुए को अगर सही समय पर उपचार ना मिले तो पीड़ित की जान भी जा सकती है.