Contents
बना दिया कुछ ऐसा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Top world records: मेहंदी लगाने का शौक लगभग सभी लड़कियों को होता है लेकिन मेहंदी लगाने का ये शौक किसी को वर्ल्ड फेमस कर सकता है.जी हां कर सकता है और कमाल कर कर दिखाया मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की दीक्षा गुप्ता ने कमाल कर दिया है. उन्होंने हाथ में लगाने वाली मेहंदी को कैनवास पर कुछ इस तरह उकेरा कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. दीक्षा ने 5 वर्ग मीटर की एक पेंटिंग बनाई है जो पूरी तरह मेहंदी से बनी हुई है. भगवान बालाजी की इस पेंटिंग के बारे में दीक्षा का दावा है कि इतनी बड़ी पेंटिंग मेहंदी से किसी ने भी पूरी दुनिया में नहीं बनाई है.
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Top world records: मेहंदी से बानीई बालाजी की पेंटिंग
Top world records: जबलपुर के गुप्तेश्वर में रहने वाली दीक्षा गुप्ता को बचपन से ही मेहंदी लगाने का शौक था.और वह बड़ी बारीकी से मेहंदी लगाती थी. अपने मन से वह डिजाइंस बनती थी. इसी बीच दीक्षा ने मेहंदी से एक नया प्रयोग किया और मेहंदी की पेंटिंग बनाना शुरू किया. मेहंदी की कोन को हाथ और कलाई में डिजाइन बनाने की बजाय उसने कैनवास पर और पोस्ट पर लगाकर कई पेंटिंग्स बनाईं. यही से उसके दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों ना वह दुनिया की सबसे बड़ी मेहंदी की पेंटिंग बनाए.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Top world records: 3 महीने में सबसे बड़ी पेंटिंग
Top world records: भगवान बालाजी की मेहंदी क पेंटिग ने दीक्षा ने 3 महीने तक काम किया और तिरुपति बालाजी की पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग पर बड़ी बारीकी से काम किया गया है. जब यह पेंटिंग बनाकर तैयार हुई तो दीक्षा ने गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में संपर्क किया और यह दावा किया कि उसने जो काम किया है उस तरह का पेंटिंग वर्क दुनिया में और किसी ने नहीं किया. गिनीज बुक ने दीक्षा के दावे की पड़ताल की और दीक्षा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी.
Read More- T-20 Wc News 2024: भारत को मिली ऑस्ट्रेलिआई कप्तान से धमकी, हार कर कह दी ये बात
Top world records: आर्ट स्टूडियो खोलना चाहती है दीक्षा
Top world records: दीक्षा गुप्ता ने मिडिल क्लास फेमिली से हैं, इसके बावजूद दीक्षा ने कम संसाधनों में ही अपनी कला को जीवित रखा और उसे इस स्तर तक बढ़ाया कि अब उन्हें एक विशेष पहचान मिल गई है. दीक्षा चाहती है कि उसका एक अपना आर्ट स्टूडियो हो जिसमे दूसरे लोगों भी मेहंदी की इस कला को सीख सकें.