Recent News: इंसानियत हुई शर्मसार, कचरा गाड़ी में शव ले गए अस्पताल

Spread the love

बेशर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Recent News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में इंसानियत को झकझौर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत के बाद शव वाहन या एंबुलेंस के बजाय नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी में शव को रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग

Recent News: शव के लिए भेज दी कचरा गाड़ी

Recent News: मामला राजगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खिलचीपुर थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान हेमराज सिंधिया निवासी टोडरी गांव के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए पुलिस ने नगर पालिका को शव वाहन भेजने के लिए कहा. नगर पालिका ने शव वाहन ने होने पर उसकी जगह नगर पालिका के द्वारा कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कचरा वाहन ही भेज दिया.

Read More- ATM Loot News 2024: लग्जरी कार से आए और चंद मिनटों में लूट ले गए ATM

Recent News: वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश

घटना स्थल पर शव को मर्चुरी में ले जाने के लिए आए कचरा वाहन को देखकर लोगों को गुस्सा आया लेकिन फिर सारी संवेदनाओं को दरकिनार करते हुए शव को उसी कचरा गाड़ी से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि, ”मामले में संबंधित कर्मचारियों को एससीएन जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है. जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.”

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST