हैरान कर देगा चोरी का प्रोफेशनल अंदाज
ATM Loot News: मध्यप्रदेश के बड़वानी में एटीएम लूट का अनोखा मामला सामने आया है.एटीएम चोरी की घटना के तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. बेखौफ चोर बड़े ही प्रोफेशनल अंदाज में एसबीआई बैंक के दो एटीएम से लाखों का कैश उड़ा ले गए. चोर लग्जरी गाड़ी से आए फिर सीसीटीवी पर कलर स्प्रे किया फिर चंद मिनट के अन्दर घटना को अंजाम दे दिया.
ATM Loot News: प्रोफेशनल चोरों का कारनामा
लग्जरी गाड़ी से आए शातिर चोरों ने एसबीआई बैंक के दो एटीएम को मिनटों में काटकर लाखों का कैश उड़ा लिया. प्रोफेशनल चोरों ने एटीएम के बाहर लगे CCTV पर कलर स्प्रे कर गैस कटर से मशीन काटकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी और फिंगरप्रिंट की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है. जिस समय घटना हुई, एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था.
Read More- Crime News Update 2024: दमोह की दिल दहला देने वाली वारदात, जानिए पूरा मामला
ATM Loot News: एक साथ दो एटीएम से केश चोरी
बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में शातिर चोरों ने एसबीआई बैंक के दो एटीएम लूट लिए.प्रोफेशनल चोरों ने कैमरों पर इसलिए ब्लैक स्प्रे किया जिससे घटना सीसीटीवी में ठीक से रिकॉर्ड ना हो सके. इसके बाद चोरों ने साथ लाए गैस कटर से मशीन महज 5 मिनट के अन्दर ही काटकर सारा कैश उड़ा लिया. 5 किलोमीटर आगे जाकर तलवाड़ा में एसबीआई की दूसरे एटीएम में भी इसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
ATM Loot News: पुलिस भी हैरान
एटीएम चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो इतने शातिर तरीके से चोरी देख कर हैरान हो गई. पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटना स्थल के आस-पास जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.