Paras Shefali Death Prediction Video: कांटा लगा गाने से फेमस हुई शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी एक्टर पारस छाबड़ा शेफाली की कुंडली देखकर उनकी अचानक मौत की संभावना जताते नजर आ रहे हैं।
Read More: Shefali Jariwala: कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट बना कारण; पुलिस कर रही जांच
शेफाली की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर हुए थे खुलासे..
इस पॉडकास्ट इंटरव्यू में शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई अनसुने किस्से साझा किए थे। उन्होंने करियर, रिश्ते और मानसिक स्वास्थ्य पर भी खुलकर बात की थी। बातचीत के दौरान पारस ने शेफाली की कुंडली देखकर कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की थीं, जिन्हें अब लोग उनकी मौत से जोड़कर देख रहे हैं।
यह वीडियो उस समय का है जब शेफाली कुछ महीनों पहले पारस के पॉडकास्ट शो पर मेहमान बनकर पहुंची थीं।
पारस और शेफाली का वीडियो वायरल…
पारस छाबड़ा ने शेफाली से कहा था –
“आपके 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का संयोजन अच्छा नहीं होता। 8वां घर हानि, अचानक मृत्यु, रहस्य, प्रसिद्धि और तांत्रिक शक्तियों से जुड़ा होता है।”
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि –
“चंद्र और केतु के साथ बुद्ध का होना न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का संकेत देता है।”
उनकी यह बात सुनकर उस वक्त तो इसे सिर्फ ज्योतिषीय विश्लेषण माना गया, लेकिन अब शेफाली की मौत के बाद यह भविष्यवाणी जैसी लग रही है, जिससे लोग हैरान हैं।
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 13’ से हुई थी दोनों की दोस्ती…
गौरतलब है कि पारस छाबड़ा और शेफाली जरीवाला की दोस्ती की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ से हुई थी। शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग काफी चर्चा में रही थी। दोनों ने घर के अंदर कई टास्क और विवादों में साथ दिया था, और घर के बाहर भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे।
कैसे हुई शेफाली की मौत..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पारस ने शेफाली के साथ की वीडियो शेयर…
एक्टर ने सेफाली के साथ का वीडियो अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जो कि गणपति बप्पा स्थापना की समय का है, वो शेफाली के घर गए थे, तब शेफाली ने पारस से कहा था -” तुझे जो मांगना है, मेरे इच्छा पूर्ति भगवान हैं, जो मांगो वो पूरा हो जाएगा, और तू जब अगले साल आएगा मैं समझ जाऊंगी की तेरी मनोकामना पूरी हो गई।”
View this post on Instagram
