Contents
- 1 NM Bulletin: 9 बजे की 9 बड़ी खबरें
- 1.1 1. INDIA गठबंधन की बैठक
- 1.2 2. अंतिम फेज की वोटिंग खत्म
- 1.3 3. केजरीवाल को 2 जून को जाना होगा जेल
- 1.4 4. लाउडस्पीकर हटाने पर हाई कोर्ट में दायर की याचिका
- 1.5 NM Bulletin: 5. श्योपुर में यात्रियों से भरी नाव डूबी
- 1.6 NM Bulletin: 6. तीन बीयर बार पर जीएसटी का छापा
- 1.7 7. रीवा में खुलेआम गुंडागर्दी
- 1.8 8. सलमान खान को मारने की साजिश
- 1.9 9. इंडिगो में फिर बम की सूचना
NM Bulletin: 9 बजे की 9 बड़ी खबरें
1. INDIA गठबंधन की बैठक
नतीजों से पहले INDIA गठबंधन की हुई बैठक। बैठक में सोनिया , राहुल समेत कई नेता हुए शामिल। मल्लिकार्जुन खरगे ने 295 पार का किया दावा।
Read More: Exit Poll 2024: बीजेपी फिर मार रही बाजी,इंडिया गठबंधन फिर भी कर रहा दावा
2. अंतिम फेज की वोटिंग खत्म
NM Bulletin: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज की वोटिंग पूरी हो गई है।चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग हुई।
3. केजरीवाल को 2 जून को जाना होगा जेल
NM Bulletin: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को 2 जून को जेल जाना ही होगा। जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला आएगा। वहीं ED ने कहा- उन्होंने सेहत को लेकर झूठा दावा किया है।
4. लाउडस्पीकर हटाने पर हाई कोर्ट में दायर की याचिका
NM Bulletin: मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है। जिसमें कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर ध्वनि विस्तार सीमा का पालन किया जा रहा है, इसलिए उन्हें अनुमति दी जाए।
NM Bulletin: 5. श्योपुर में यात्रियों से भरी नाव डूबी
मध्यप्रदेश के श्योपुर में यात्रियों से भरी नाव नदी में डूब गई है। नाव में 11 लोग सवार थे। हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
NM Bulletin: 6. तीन बीयर बार पर जीएसटी का छापा
ग्वालियर में तीन बीयर बार पर जीएसटी का छापा पड़ा है। कार्रवाई के बाद बार सील कर दिए गए। इसके अलावा एक रेस्टोरेंट पर भी छापा मारा गया
7. रीवा में खुलेआम गुंडागर्दी
NM Bulletin: रीवा में एक व्यापारी को गुंडों ने पिस्टल अड़ाते हुए रोड पर घसीटते हुए पीटा। सिर – चेहरे पर लातें मारी। बाइक से कुचलने की कोशिश की।
8. सलमान खान को मारने की साजिश
सलमान खान पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
9. इंडिगो में फिर बम की सूचना
NM Bulletin: एक हफ्ते में इंडिगो की फ्लाइट में बम की दूसरी घटना सामने आई है चेन्नई मुंबई रूट पर उड़ान भरने वाली इंडिगो में पायलट ने मुंबई ATC को विमान में बम होने की धमकी के बारे में सूचना दी