MP Crime News: क्लास में टीचर पर टूटा स्टूडेंट का कहर, टीचर को डंडो से पीटा

Spread the love

मारपीट का वीडियो वायरल

MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना में कोचिंग क्लासेस के बीच टीचर को पीटने का वीडियो सामने आया है.जहां कोचिंग में घुसकर टीचर को पीटा गया है। टीचर क्लास ले रहे थे, तभी आरोपी अंदर घुस आए और उन्हें बाहर खींचने की कोशिश करने लगे।और जब टीचर को वो बाहर नहीं ला सकते तो क्लास के अंदर ही डंडों से टीचर को पीट दिया.पीटने वाले लोग कोई बदमाश नहीं बल्कि कोचिंग पर पढ़ने वाले पूर्व छात्र है.

Read More- Cricket News: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित-कोहली पर दिया बयान

MP Crime News: सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मुरैना के रामनगर में रहने वाले संदीप शुक्ला मैथ्स पढ़ाते हैं। कंसाना गली दत्तपुरा में ‘मैथमेटिक्स बाय संदीप शुक्ला सर’ नाम से उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट है। उन्होंने बताया कि आरोपी 10वीं का छात्र है और शरारती किस्म का है।एक महीने पहले उनके यहां पढ़ता था। उसने दूसरे छात्रों से मारपीट की। उसे समझाया भी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जब उसमें सुधार नहीं आया तो एक महीने पहले उसे कोचिंग से निकाल दिया था।

Read More- Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ मंदिर में पहली बार इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है

MP Crime News: चेहरे पर नकाब लगाकर आए आरोपी

संदीप के मुताबिक, वह क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी छात्र अपने दो साथियों के साथ चेहरे पर कपड़ा बांधकर आया। वह सीधा क्लास में घुस आया और उन्हें बाहर खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। उन्होंने बचाव में डंडा उठाया। आरोपियों ने यही डंडा छीनकर उनके साथ मारपीट की।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST