Kuno Park: बारिश के मौसम में इस समय प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है.इसी बीच श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से दिल खुश करने वाली तस्वीर सामने आई है.याहं हरियाली और बारिश की हल्की फुआरों के बीच बारिश का पार्क में नन्हे मेहमान अपनी मां चीता गामिनी के साथ चहलकदमी करते हुए मजा लिया.
Contents
Kuno Park: वन मंत्री ने वीडियो किया शेयर
कूनो नेशनल पार्क में चीते जब अपने बाड़े से बाहर आते-जाते देखे जाते हैं. लेकिन इस बार जो तस्वीर सामने आई है. उसने हर किसी का मन मोह लिया है. मादा चीता गामिनी अपने पांच शावकों के साथ बारिश का मजा लेते दिखाई दे रही हैं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो से निकलकर आई इन चीतों का एक बड़ा ही मनमोहक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर शेयर किया है.
Read More- Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ मंदिर में पहली बार इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है
Kuno Park: भूपेंद्र सिंह ने X पर लिखा
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लिखा कि, “चीता गामिनी अपने पांच शावकों के साथ आज सुबह ने कूनो नेशनल पार्क में बारिश का आनंद ले रही है. साथ मिलकर वे प्रकृति के मौसमी आलिंगन के बीच पारिवारिक सद्भाव की एक कलातीत की कहानी बुनते हैं.”
Read More- Cricket News: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित-कोहली पर दिया बयान
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो
कूनो से आई शानदार खूबसूरत तस्वीर अब कई लोग अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. चीता गामिनी और इसके पांच शावकों से कूनो नेशनल पार्क गुलजार नजर आ रहा है. बता दे कि 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क के बारे में 8 नामीबियाई चीते छोड़े गए थे. इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए 12 और चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. चीता गामिनी और चीता ज्वाला के शावकों समेत अब भारत में 13 शावक है.