गले में सांप डाल कर बने खतरों के खिलाड़ी
MLA with snake News: सांपों की सुरक्षा को लेकर जहां प्रशासन ने एक तरफ सख्ती रखी है.वही जबलपुर में नाग पंचमी के मौके पर विधायक अभिलाष पांडे सांप को गले में डालकर फोटो खिंचवाते नजर आए. नाग पंचमी के मौके पर सपेरे जंगलों से सांप पकड़ते हैं और इन सांपों के साथ अत्याचार किया जाता है.
विधायक ने गले में डाला सांप,खिचवाया फोटो
जबलपुर में नाग पंचमी के मौके पर विधायक अभिलाष पांडे सांप को गले में डालकर फोटो खिंचवाते नजर आए. नाग पंचमी के मौके पर सपेरे जंगलों से सांप पकड़ते हैं और इन सांपों के साथ अत्याचार किया जाता है.
MLA with snake News: विधायक को देख हैरान हुए लोग
विधायक अभिलाष पांडे एक दूसरे ही माहौल में नजर आए. भक्ति में वह ऐसे डूब गए कि उन्होंने न केवल एक सपेरों के माध्यम से एक नाग को अपने गले में डालकर शिव मंदिर में पूजा पाठ किया बल्कि बहुत देर तक नाग को मंदिर में ही रखा. यह देख हर कोई हैरान रह गया.
Read More- YouTube CEO Susan Wojcicki : यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोजिस्की का निधन
सांपों पर अत्याचार को लेकर है सख्ती
अक्सर देखा जाता है कि सपेरे सांपों को नागपंचमी के दिन जंगल से पकड़कर लाते है और फिर उनके मुंह को सिल दिया जाता है और इनके जहर वाले दांत तोड़ दिए जाते हैं. इन्हें कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा जाता है, जिससे उनके सामने जैसे ही दूध आता है, यह उसे पीना शुरू कर देते हैं.इसलिए वन विभाग इन सपेरों पर सख्ती करता है जिससे इस बेजुबान को बचाया जा सके .
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
अस्पताल में सांपों का इलाज
”प्रकृति के इस जीव के साथ नाग पंचमी पर जो अत्याचार होता है इसलिए नाग पंचमी के ठीक 7 दिन पहले वन विभाग और वन्य प्राणियों से प्रेम करने वाले लोग सपेरों के चुंगल से सांपों को छुड़ाते हैं और इन सांपों का बाकायदा वेटरनरी अस्पताल में इलाज किया जाता है. और उन्हें जंगल में छोड़ा गया.”
