काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा
कलेक्टर ने काफिला रोककर लगाई क्लास
Bjp MLA News Ujjain: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल लोक में बीजेपी के रसूखदार विधायक का बेटा अपनी राजनीतिक दादागिरी दिखाते हुए नजर आया.जहां वो अपने काफिले के साथ सीधा महाकाल लोक में जा पहुंचा … इस बीच मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने काफिले में मौजूद लोगों की जमकर क्लास लगाई.
गाडियों का काफिला लेकर पहुंचा विधायक का बेटा
उज्जैन महाकाल में शुक्रवार को नागपंचमी पर लाखों लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंची. लेकिन इस बीच देवास से BJP विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक में घुस गए. कलेक्टर और एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका. कलेक्टर और एसपी ने कार ड्राइवर को जमकर हड़काया और वाहनों को जब्त करने के आदेश दे दिए. 4 वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया.
Read More- MLA with snake News: शिव अवतार में बीजेपी विधायक
Bjp MLA News Ujjain: विधायक पुत्र ने मांगी माफी
हंगामे के बाद विक्रम सिंह ने माफी मांग ली। दैनिक भास्कर से उन्होंने कहा कि गलती से नो एंट्री में घुस गए थे। गलत टर्न ले लिया था। सब पुलिसवाले पहचानते थे। उन्होंने कहा कि गलती तो हुई है। हमने कहा कि जितना भी फाइन होता है हमसे ले लीजिए। फाइन आधे घंटे में भर देंगे।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
यहां तक थी गाड़ी ले जाने की परमिशन
विधायक विक्रम सिंह नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुसे। यहां कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है। यहीं से वीआईपी पैदल या ई-कार्ट से मंदिर तक जाते हैं, लेकिन विक्रम सिंह ने ऐसा नहीं किया। वह गाड़ियों का काफिला कंट्रोल रूम से ले जाते हुए महाकाल लोक तक लेकर गए। यहां से वे मानसरोवर तक पहुंच गए थे। इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
