Contents
ट्रैक्टर पर बैठकर किया बड़ा खुलासा
Latest News: राजगढ़ में ट्रैक्टर्स चोरी का चौंकाने वाला खुलासा राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने किया है. पुलिस ने चोरी के इस मामले में 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं और 12 चोरों को गिरफ्तार किया है. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय में जब्त ट्रैक्टर पर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Read more- Sonakshi sinha: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का इमोशनल पोस्ट, 2 लोग जिनको प्यार हुआ…
Latest News: एसपी ने किया खुलासा
Latest News: पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने ट्रैक्टर पर बैठकर प्रेसवार्ता कर बताया “पिछले कुछ महीनों से राजगढ़ जिले में चोरी की घटनाए सामने आ रही थीं, जिन्हें पुलिस ने ट्रेस करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये है. शेष आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. चोरी के ट्रैक्टर खरीदने वाला आरोपी पंजाब और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, जिसमें मुख्य आरोपी जसमीत पिता रेशम सिंह है. जिसका नाम लगातार चोरी के ट्रैक्टर खरीदने में आता रहा है. वह अभी तक किसी भी प्रदेश की पुलिस की गिरफ्त में नही था, जिसे भी हमने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.”
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Latest News: चैसिस नंबर तक बदल देते थे आरोपी
जांच में सामने आया कि कुछ जगह के RTO ऑफिस के अधिकारी इनके साथ मिलकर चोरी के ट्रैक्टर के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपलब्ध करा देते थे और उन्हे ऑनलाइन भी सबमिट कर दिया जाता था, जिस कारण इंजन नंबर और चैसिस नंबर भी ऑनलाइन रिकॉर्ड में सही साबित होते हैं.” अन्य थाने या जिले की पुलिस जब चोरी गए ट्रैक्टर की तस्दीक करने के लिए जाती तो ये कन्फर्म नहीं हो पाता था कि ट्रैक्टर वाकई चोरी का है भी या नहीं. इस बार ये लोग नंबर प्लेट्स बदलने में देर कर गए और पुलिस जल्दी इनके पास पहुंच गई.