इस जानकारी के बाद आप सही डिसीजन ले सकेंगे कि आपके मनी को कहां इन्वेस्ट करना चाहिए.
Stocks or Mutual Funds : शुभ लाभ की इस श्रृंखला में आज हम बात करेंगे एक बेहतर निवेश option के बारे में जो आपको दूरगामी फायदा दे के। माना जाता है कि हमेशा ऐसे stocks में निवेश करना चाहिए जिससे हमारे आने वाले भविष्य में अच्छा खासा मुनाफा हो.

लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन से stocks हमें खरीदने चाहिए जो forever Grow करें और फायदा दें। अगर हम भारतीय शेयर बाजार पर नज़र डालें तो 1986 में 30 सेंसेक्स कि कम्पनियाँ थी और इन 30 कंपनीयों में से आज 2024 में सिर्फ 5 कम्पनियाँ ही सेंसेक्स का हिस्सा हैँ। यह 5 कम्पनियां हैं HUL, L&T, Reliance Industries, Tisco और ITC.
क्या आप जानते हैं 1986 से सेंसेक्स में ये 5 कम्पनियां ही survive करेंगी. लेकिन ये किसी को नहीं पता था और आगे बढ़ते है. 1986 में इंडिया कि लिडिंग कम्पनीज थी Balarpur Industries, Bombay Dyeing, GE shipping, Hindustan Motors, Indian Hotels, Indian Organics, Mukund Iron, Premier ऑटो .
1996 में यानी 10 साल बाद Century textiles ने भी सेंसेक्स में जगह बना ली. Philips भी इसमें जुड़ी. 2001 में MTNL और ZEE Entertainment भी सेंसेक्स का हिस्सा बनी और 2006 में Satyam computers, Reliance Infra और Ranbaxy भी जुड़ गई.
अब आप ही सोचिए इन सारी कंपनीज में से आप किस कंपनी का stock लेकर इस आस में बैठे रहते कि ये कंपनी तो आपका भविष्य रंगीन बना देगी. इसके आलावा अगर हम पिछले 5 सालों को देखें तो HUL, Infosys, Reliance इंडस्ट्री, HDFC Ltd, ICICI Bank, HDFC Bank, Kotak, TCS कंपनी को लेकर हर शेयर का जानकार यही कहता था ये वही कंपनीज हैं. जिनका शेयर लो और रखकर भूल जाओ.
The Shares for Ever पर अगर analysis करें तो इनमे से किसी भी कंपनीज ने उनता रिटर्न्स नहीं दिया जितनी इनसे उम्मीद थी. हालांकि में इसका मतलब ये नहीं कि इन कंपनीज में निवेश करना गलत था. वर्तमान में शेयर बाजाऱ का नेतृत्व और स्वरुप तेजी से बदल रहा हैं.

देश की economy का structure भी बदल रहा है, जो कंपनीज आज से 20-30 साल पहले market leader थीं आज वो अपनी Industry की leader भी नहीं हैं. आज के changing scenario में वो ही कंपनीज grow करेंगी जो Indian economy को समझते हुए global ecomomy पर नज़र रखेंगी.
एक्सपर्ट का मानना है and there are NO stocks Forever जो भी stocks ने आज तक बेहतर returns दिए हैं और जो नित नये बदलते बाजाऱ में survive कर पाए हैं. वो सिर्फ Survival Bias के कारण यानि अपनी दूरदर्शिता और समय के साथ बदलते समीकरण में अपने आपको ढालने से ही संभव हो पाया हैं.
आज किसको पता जो आज सबसे अच्छा return देने वाला शेयर यानि लिडिंग शेयर उसका कल क्या हश्र होगा that they will never fail क्योंकि History हमें बताती है कि Nothing is Permanent.
So मेरी आप सबको सिर्फ एक ही सलाह होगी की अगर आपको निवेश करना है तो सबसे Permanent Asset Guarantee होती है Equity Mutual Fund में निवेश. जैसा maine आपको डाटा दिखाया कि 30 मे से 25 कम्पनियां आज sensex का हिस्सा नहीं हैं और कुछ तो आज कंपनीज ही नहीं हैं लेकिन अगर इसी समय के दौरान जो Worst Equity fund था उसने भी 13.56% का return compounding करके दिया है.
तो निवेशक के नाते यह हमेशा ध्यान रखें कि Stocks मे Multibagger हो सकता है क्योंकि छोटे और मध्यम निवेशक होने के नाते हमें यह भी सोचना चाहिए कि अगर हमारा लिया हुआ stock underperform करें यानी अच्छा return ना दें या ख़रीदे गए दाम से भी निचे चला जाये तो हमारी क्षमता hold करने कि होंगी या नहीं.
तो सोचिये और सही निवेश करिये और Mutual Fund में भी निवेश करने के पहले सही और जानकर विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें आशा करता आपका निवेश आपके किये हमेशा शुभ और लाभ प्रदान करने वाला रहे.
Safe Investing Always Happy Investing.
लेखक तनिष्क मुस्कान
