Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मु-कश्मीर में कुछ दिनों से आतंकी हमले जारी है। बीते तीन दिनों में 3 आतंकी हमले हुए है। इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं। आतंकियों ने इन हमलों में आम लोगों को निशाना बनाया है।
Contents
पहले पानी मांगा, फिर बरसाई गोलियां
Jammu Kashmir Terror Attack: मंगलवार(11 जून) शाम हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में किया. यहां दो हथियारबंद आतंकी सैदा सुखल गांव पहुंचे. यहां आतंकियों ने एक महिला से पानी मांगा, महिला को आतंकियों पर शक हो गया और पानी देने से इनकार कर दिया. आतंकियों ने और भी घरों से पानी मांगा, फिर गांव वालों पर गोलियां बरसा दी। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हुआ है। और एक CRPF के जवान के भी शहीद हुए है।
Read More: J-K Terror Attack:देश के लिए कुर्बान हुआ कबीर
Jammu Kashmir Terror Attack: सेना के बेस को बनाया निशाना
डोडा के छत्तरगाल इलाके में देर रात आतंकियों ने हमला कर सेना के बेस को निशाना बनाया। इस हमले में पांच जवान और SPO अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर गई है.
Jammu Kashmir Terror Attack: इसी बीच खबर आ रही है कि रात में मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसएसपी की गाड़ी पर भी आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। हालांकि इस हमले में दोनों अधिकारी किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।
डोडा में हुए हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने ली है।
9 जून को हुआ था पहला हमला
आतंकियों ने रियासी में पहला हमला 9 जून को किया था। शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, वहीं 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Jammu Kashmir Terror Attack: श्रद्धालुओं से भरी बस शिवकोड़ी मंदिर से कटरा वापस लौट रही थी, उसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग में बस ड्राइवर को गोली लगी, और उसने बस से अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से बस सामने खाई में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक, ये घटना 9 जून को पोनी इलाके में शाम करीब सवा छह बजे हुई थी।